India News(इंडिया न्यूज़),Methi benefits for hair: बालों में मेथी का प्रयोग करने से रूसी, बालों का झड़ना और रूखे बालों की समस्या कल हो जाती है। बता दे कि मेथी के बीज में प्रोटीन और निकोटिनिक एसिड पाया जाता है, जो बालों के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। इससे बालों में मजबूतती आती है। इसमें लेसिथिन होता है जो एक फिसलन वाला पदार्थ है और यह बालों को चमकता है। मेथी बहुत से कामों में प्रयोग किया जाता है।
पहली विधि-
मेथी के बीजों को पीसकर इसका पेस्ट बनाकर दही में मिलाकर बालों में लगांए। पेस्ट तैयार होने के बाद इसे अपने स्कैल्प पर लगाएं और बालों की जड़ों में मसाज करें। 30 मिनट बाद बालों को धो लें। यह सफेद बालों की समस्याओं से रोकता है। तो, अगर आपके बाल तेजी से सफेद हो रहे हैं तो दही में मेथी के बीज मिलाकर लगाएं। इससे जल्द प्रभाव देखने को मिलेगा।
दूसरी विधि-
बालों को प्रोटीन की बहुत जरुरत पड़ती है। ये हेयर ग्रोथ बढ़ाने और स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में रामबान का काम करता है। ये झड़ते और डैमेज बालों की समस्याओं को भी दुर करता है। तो, आपको करना ये है कि मेथी के बीजों का पाउडर बना लें और 1 अंडा तोड़कर मिला लें। फिर इसे अपनी स्कैल्प और बालों पर लगाएं। ये आपके बालों के टैक्सचर को सही करने में सहायता करेगा।
तीसरी विधि-
मेथी के बीजों को पीसकर अपने बालों की जड़ों पर लगाना, आपके बालों की ग्रोथ बढ़ाने में सहायता करता है। ये बालों में जान लाता और एंटी डैंड्रफ गुणों पर भी काम करता है और बालों में रूसी की समस्या को दूर करता है। तो, इन तमाम तरीकों से अपने बालों के लिए मेथी का इस्तेमाल करें। ये तरीके बेहद कारगर तरीके से काम करते हैं और बालों की कई समस्याओं से बचाने में मदद करता हैं।
ये भी पढ़े- Health Tips: शुगर कंट्रोल करने के लिए करें इन फलों का करें सेवन
वेदांता कलिंग लैंसर्स ने हीरो हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2024-25 के अपने मैच में टीम…
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) 2025 के फाइनल में पटना पाइरेट्स को 32-23 से हराकर पहली…
खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया (केकेएफआई) और इंटरनेशनल खो-खो फेडरेशन (आईकेकेएफ) ने गुरुवार को खो-खो विश्व…
India News (इंडिया न्यूज़)Aligarh Muslim University: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को गुरुवार शाम बम से उड़ाने…
India News (इंडिया न्यूज़) Meerut 5 family members died: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक…
एलोवेरा जेल स्कैल्प की खुजली को शांत करने और रूसी को कम करने में मदद…