India News (इंडिया न्यूज), Radhika Merchant Flower Dupatta: राधिका मर्चेट फेसन इंस्टा है, जो अपनी शादी के आउटफिट्स के साथ लोगों का दिल लुभा रही है। लगातार उनके प्री वेडिंग और शादी के आउटफिट्स को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में शादी सीजन में किस तरह के फैशन को देखा जाने वाला है। वही हाल ही में उनकी हल्दी आउटफिट ने भी इंटरनेट पर धूम मचा दी। जिसमें उन्होंने असली फूलों से बना हुआ दुपट्टा पहनना जिसके बाद अब अंदाजा लगाया जा रहा है कि अब यह नहीं फैशन ट्रेंड में शामिल हो जाएगा।

  • इस तरह बनाए राधिका के तरह फूलों का दुपट्टा
  • वीडियो के माधियम से बनाए दुपट्टा

कैसे बना फूलों का दुपट्टा

वही इस खास फूलों के दुपट्टे के बनने के बारे में बात करें तो पहले से ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज से वायरल हो रहा था। जो एक बार फिर से ट्रेंड में आ चुका है। इसमें आप फूलों की चादर यानी की फूलों का दुपट्टा बनते हुए देख सकते हैं। जिसमें रोड के माध्यम से पहले लीस को लगाया गया और उसके बीच में फूलों को गथा गया है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह फूलों का आंचल है तो फूल बहुत जल्दी मर जाते हैं। तो इस फंक्शन से एक रात पहले या फिर कुछ घंटे पहले ही बनवाना होगा। Radhika Merchant Flower Dupatta

इस चीज को हमेशा साथ लेकर चलते है मुकेश अंबानी, शादी सगाई हर जगह रहते है मौजूद

घर पर ही बनाएं फूलों की चुनरी Radhika Merchant Flower Dupatta

अगर आप भी घर में DIY तरीके से इस फूलों की चुनरी को अपनी शादी के लिए बनवाना चाहते हैं। तो यह बहुत ही आसान है, अगर आप राधिका मर्चेट की चुनरी को देखें तो वह गेंदे के फूलों और मोगरे के फूलों से बनी है। जिसको आप बड़ी आसानी से अपने भाई बहनों के साथ मिलकर बना सकते हैं। शेयर की गई वीडियो के माध्यम से आप इसको धागों की मदद से एक साथ जोड़ सकते हैं।

शरीर पर छिपकली गिरने का क्या होता है मतलब? इस वजह से मिल सकेगा धन लाभ