India News (इंडिया न्यूज़), Eye Brows Tips, दिल्ली: आईब्रोस हमारे फेस को डिफाइन करने का काम करती हैं।हमारे चेहरे को आकर्षक दिखने में आईब्रोस की बहुत अहम भूमिका होती है। पर ये एक ऐसी चीज है जिसकी शेप और ग्रोथ हमें हमारे जनम से ही मिलती है, पर क्या इसका मतलब ये है की हम इसकी शेप और साइज में कुछ बदलाव नहीं कर सकते ? अगर आपका भी ये सवाल है तोह आज हम अपनी इस वीडियो में आपके इस सवाल का जवाब देने वाले हैं।
ओलिव आयल यानी जैतून का तेल , आपके ऑय ब्रोव्स को घाना और मोटा बनाने में बेहद कारगर साबित हो सकता है। रोज रात को सोनबे से पहले , जैतून के तेल को अपनी उंगलियों कटिप्स पर लगा लें और 5 से 10 मिनट तक अपनी उँगलियों से एएब्रोस की हलकी मसाज करें। अगले 15 से 20 दिनों में आपको फर्क दिखना शुरू होजायेगा।
एलो वेरा जेल का इस्तेमाल करने का तरीका भी जैतून तेल से मिलता जुलता है। 5 -10 मिनट तक अपने आईब्रोस पर, एलो वेरा जेल से मसाज करें। ये प्रक्रिया आप दिन में 2 बार कर सकते हैं। थोड़े दिन में आपको इसके फायदे का अंदाज़ा लगने लगेगा।
कच्चा दूध आईब्रोस के लिए किसी रामबाण से कम् नहीं है। रोज़ दिन में एक बार एक चम्मच कच्चा दूध रुई की मदद से आईब्रो पर धीरे से लगाएं। रोज इस प्रक्रिया को करने से आपकी आईब्रो काली और शायनी हो जाएगी।
नारियल का तेल अपने आप में बहुत सारे गुण संजोये हुए है। बात अगर की जाए आईब्रोस की तोह नारियल तेल आपकी आईब्रोस के लिए भी बेहद लाभदायक है। स्किन से लेकर हेयर तक और फेस से लेकर पैरों तक इसका उपयोग किया जा सकता है। इससे रोज दो बार आईब्रो की मसाज करने से ये जल्द ही मोटी और काली हो जाती हैं।
आजकल की भाग दौड़ भरी ज़िन्दगी में , कही न कही खुदका ख्याल रखना हम साईडलाइन कर देते हैं। अगर आपकी भी यही समस्या है , अगर आपको लगता है की आप इन् घरेलु नुस्को को रोज़ाना टाइम तो टाइम नहीं कर सकते , तोह हमारे पास आपके लिए एक बेहद आसान फार्मूला है :
आप अंडे की जर्दी का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे सप्ताह में दो बार सिर्फ १० मिनट के लिए आप लगाएं और फिर गुनगुने पानी से धो लें। इसके बाद कॉस्टर आयल से मसाज करे।
ये भी पढ़े: सारा ने अमरनाथ यात्रा का वीडियो की शायरी, महादेव की भक्ति में खोई अभिनेत्री
Arjun Kapoor Injured: बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर को अपनी फिल्म की शूटिंग के दौरान एक…
Naga Sadhus से जुड़े ऐसे कई रहस्य हैं, जिसे सुनकर आम आदमी की आखें फटी…
Maha Kumbh 2025: आईआईटीयन बाबा ने महाकुंभ मेला में दिखाए अपने ऐसे डांस मूव्स कि हर…
India News (इंडिया न्यूज), Crime News: घाटमपुर के पतारा SBI बैंक में एक युवक हथियार…
2000 में, जब हसीना बांग्लादेश की प्रधानमंत्री थीं, तो वह गोपालगंज जिले के कोटालीपारा उपजिला…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal BJP: हिमाचल BJP का अध्यक्ष 10 दिन में तय हो जाएगा। BJP…