India News (इंडिया न्यूज़), Home Remedy to Get Rid of Dark and Dull Skin: मानसून का सीजन आने के बाद भी धूप और गर्मी का कहर लगातार जारी है। धूप में सन बर्न या ट्रेनिंग की वजह से हाथ-पैरों की रंगत फीकी होने लगती है। इसके अलावा धूल-मिट्टी के संपर्क में आने की वजह से भी हमारे स्किन डल, ड्राई और बेजान नजर आने लगती है। बेजान होती त्वचा की वजह से अक्सर हमारा निखार कम होने लगता है। अगर आप भी अपनी डल और बेजान त्वचा को फिर से निखारना चाहते हैं, तो बिना मैनीक्योर और पेडीक्योर के घर बैठे ही आसानी से यह काम कर सकते हैं। तो यहां जानिए एक ऐसी होम रिमेडी के बारे में, जिसकी मदद से आप अपने हाथों-पैरों और शरीर की झुलसी हुई त्वचा को फिर से खूबसूरत बना सकते हैं।
झुलसी त्वचा के लिए ये घरेलू नुस्खे
सामग्री:
एक नींबू, आधा चम्मच हल्दी पाउडर, आधा चम्मच कॉफी पाउडर, आधा चम्मच शैंपू।
ऐसे करें इस्तेमाल:
- धूप से झुलसी त्वचा को निखारने के लिए सबसे पहले एक नींबू लें और उसे आधा काट लें।
- अब इस नींबू के ऊपर आधा चम्मच हल्दी पाउडर और कुछ थोड़ा सा शैंपू डालें।
- शैंपू के साथ ही अगर आप चाहे तो इस पर आधा चम्मच कॉफी पाउडर भी डाल सकते हैं।
- अब इस नींबू को हाथ-पैर और शरीर के उन हिस्सों पर हल्के हाथों से रगड़े जहां की त्वचा डार्क हो गई है।
- कुछ देर रगड़ते हुए इसे पूरी स्किन पर फैला दें।
- थोड़ी देर इस रगड़ने के बाद पानी की मदद से त्वचा को अच्छे से साफ कर लें।
- इस उपाय को करने से न सिर्फ आपकी त्वचा निखर जाएगी, बल्कि वह मुलायम भी होगी।
- बेहतप परिणामों के लिए आप इसे हफ्ते में एक बार ट्राई कर सकते हैं।