India News (इंडिया न्यूज़),Shocking Stunt Video: आज के समय में जिसे देखो वो स्टंट के पीछे पड़ा रहता है और इसके जरिए खुद को मशहूर करना चाहता है। हालांकि इस क्रम में ये लोग भूल जाते हैं कि स्टंट जैसे खेल के लिए काफी अभ्यास की जरूरत होती है, इसके बाद ही ऐसे स्टंट किए जा सकते हैं। जिसे देखने के बाद लोग हैरान रह जाते हैं और इसके लिए वो पहले से ही सुरक्षा का पूरा ख्याल रखते हैं। हालांकि कई लोग कूल बनने के चक्कर में सड़क पर स्टंट दिखाने लगते हैं। जिसका नतीजा काफी बुरा होता है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है।
बाइक चलाते वक्त हेलमेट पहनना बेहद जरूरी है। सिर्फ नियमों की वजह से ही नहीं बल्कि ये आपकी सुरक्षा के लिए भी किया जाना चाहिए। शहरों में नियम इतना सख्त है कि अगर आप बाइक के पीछे बैठे हैं तो भी आपको हेलमेट पहनना जरूरी है, लेकिन कुछ लोग ये बात नहीं समझते। लोग बाइक या स्कूटर उठाते हैं और स्टंट करने लगते हैं। अब जरा इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां पापा की परी खुशी-खुशी स्कूटर चला रही है, लेकिन आखिर में उसके साथ खिलवाड़ हो जाता है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लड़कियां स्कूटी पर जा रही हैं। कुछ बाइकर्स वहां से गुजरे, जिन्होंने लड़कियों को देखकर हाथ हिलाकर उन्हें चुनौती दी। जिसके बाद लड़की ने उन्हें जवाब देने के लिए स्कूटी की स्पीड बढ़ा दी। जब लड़कियों ने इसका जवाब देने के लिए हाथ ऊपर उठाए तो वे हादसे का शिकार हो गईं और सड़क किनारे बुरी तरह गिर गईं। लड़कियों के साथ हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो को उत्तराखंड पुलिस ने एक्स पर सोशल मीडिया पर शेयर किया है और कैप्शन में समझाया है कि अपनी जान जोखिम में न डालें, दोपहिया वाहन चलाएं, हमेशा हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाएं। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 35 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘पापा की परी जमीन पर गिर गई।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘बहन ने स्कूटी चलाने से पहले हेलमेट पहना होता तो उसे चोट नहीं लगती।’ इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।