India News (इंडिया न्यूज), Hair Care: आज कल की स्ट्रेस भरी लाइफ में हेयर फॉल होना एक आम बात है। ऐसे में हेयर लॉस की समस्याओं का सही उपाय खोजना मुश्किल हो गया है। स्त्रीयों के साथ साथ पुरुष भी इस गंभीर समस्याओं से परेशान है। मार्केट में उपलब्थ कई हार्मफुल शैमपू और तेल का इस्तेमाल करके बालों की मज़बूती खत्म सी हो गई है। ऐसे में बालों की शाइन और मज़बूती को वापस लाना किसी चुनौती से कम नहीं है। ऐसे में कॉफी हमारे बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं। कॉफी के इस्तेमाल से हम अपने बालों की खुबसूरती और मज़बुती को वापस ला सकते है।

कॉफी इस्तेमाल करने के अनेक फायदें

  • कॉफी में कैफीन और एंटीऑक्सिडेंट पर्याप्त मात्रा मौज़ूद होती है। जिसके मदद से बालों में शाइन और मज़बूती वापस आती है।
  • कॉफी के इस्तेमाल से हेयर लॉस में भी रूकावट आती हैं।
  • यह बालों को घना और मज़बूत बनाने में भी असरदार होता है।
  • इसमें एंटीऑक्सिडेंट होने के कारण यह डैंड्रफ की समस्या को भी दूर करता है।
  • कॉफी का इस्तेमाल आप स्किन केयर में भी कर सकते है। यह बॉडी और फेस की टैनिंग को रिमूभ करने में मदद करता है।

Malaika Arora के बेटे ने मदर्ड से पर कर दी ये हरकत, शेयर की व्हाट्सएप चैट – Indianews

कॉफी हेयर मास्क बनाने का सही तरीका

हेयर मास्क बनाने का तरीका बेहद ही सरल है। इसे आप मिंटो में घर पर तैयार कर सकते है। सबसे पहले एक कटोरे में दो चम्मछ कॉफी लेकर उसमें हल्का सा ऐलोवेरा जेल और एक चम्मछ शहद डाल कर अच्छे से मिला लें। फिर उसे बालों पर अच्छे से लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दे। 20 मिनट के बाद सिर को अच्छे से धो ले, यह प्रोसेस हफ्ते में एक बार जरूर करें। इससे आपके बालों का हेयर लॉस कम होगा साथ ही मज़बूती भी आएगी।

Aaj ka Rashifal: आज का दिन इन राशियों के लिए खास, जानें क्या कहता है आपका राशिफल-Indianews