India News (इंडिया न्यूज़), Henna Applying Tips: बालों को नेचुरली कलर करने के लिए मेहंदी अच्छा ऑप्शन है, लेकिन कई बार मेहंदी लगाने के बाद वो फर्क नजर नहीं आता जिसका एक्सपर्ट्स दावा करते हैं। न बालों को वैसा रंग मिलता है, न उनमें चमक नजर आती है। बता दें कि कई बार तो मेहंदी लगाने के बाद बाल बहुत ज्यादा मात्रा में टूटते हैं और तो और उनकी ड्राईनेस भी बढ़ जाती है। इसकी एक बड़ी वजह हो सकती है मेहंदी अप्लाई करने के दौरान की जाने वाली कुछ गलतियां। बालों में मेहंदी लगाने के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।
बालों में मेहंदी लगाने के लिए उसे नॉर्मल पानी से घोलने की जगह गर्म पानी का इस्तेमाल करें। एक-दो चम्मच चायपत्ती को पानी में एक मिनट तक उबाल लें, फिर उससे मेहंदी को घोलें। चायपत्ती न हो, तो सिर्फ गर्म पानी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
एक्सपर्ट बताते हैं कि बालों में मेहंदी लगाने के लिए उसे कम से कम 12 घंटे भिगोकर रखना चाहिए और अगर लोहे की कड़ाही में भिगाते हैं तो और भी अच्छा।
ज्यादातर लोगों को लगता है कि मेहंदी लगाकर एक ही बार में बाल धोएंगे। ऐसे में वो ऑयली या गंदे बालों में मेहंदी अप्लाई कर लेते हैं, इस वजह से भी बालों पर मेहंदी के असर नजर नहीं आता। बालों अगर ऑयली न भी हो, तो नेचुरल ऑयल ही बालों के लिए प्रोटेक्शन का काम करता है और इससे मेहंदी का रंग बालों तक अच्छी तरह नहीं पहुंच पाता। इसलिए पहले शैंपू कर लें फिर बालों के सूखने के बाद मेहंदी लगाएं।
मेहंदी लगाने के तुरंत बाद शैंपू न करें, बल्कि नॉर्मल पानी से बालों को धो लें. हां कंडीशनर का यूज कर सकते हैं।
बालों के अलावा मेहंदी का रंग सिर या कान पर न लगे, इसके लिए माथे, कान और गर्दन पर पेट्रोलियम जेली लगा लें।
मेहंदी लगाने से पहले बालों को सुलझाना भी बहुत जरूरी है। इससे बालों में मेहंदी लगाना आसान हो जाता है और बाद में वो ज्यादा उलझते भी नहीं।
Israel Strikes Damascus: मध्य-पूर्व में इजरायल इस समय 7 मोर्चों पर लड़ रहा है। साथ…
Health Tips: तीन महत्वपूर्ण पोषक तत्व (विटामिन डी, जिंक और फोलेट) पुरुषों की प्रजनन क्षमता…
India News RJ(इंडिया न्यूज़),Tonk SDM Thappad Kand : देवली उनियारा में विधानसभा उपचुनाव में मतदान…
Wayanad Landslides: गृह मंत्रालय ने नई दिल्ली में केरल के विशेष प्रतिनिधि केवी थॉमस को…
Pinaka Weapon System: भारत ने गुरुवार (14 नवंबर, 2024) को सत्यापन परीक्षणों के एक सेट…
India News RJ(इंडिया न्यूज़),Jaipur Ramkatha: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को प्रसिद्ध कथावाचक…