India News (इंडिया न्यूज), Holiday Now Pay Later Schemes: महिला दिवस पास है। ऐसे में कई ट्रैवल कंपनियां लड़कियों-महिलाओं के लिए एक से बढ़कर एक स्कीम्स लेकर आती है। ये स्कीम्स ‘हॉलीडे नाओ पे लेटर’ के तहत हैं लेकिन इसमें अगर आप पूरा पैकेज लेते हैं तो ब्याज दर बहुत ज्यादा लगेगा। इतना ही नहीं उन स्कीम का फायदा वही लोग उठा सकते हैं जिनका बैंक बैलेंस अच्छा हो। अगर आप भी घूमने के शौकीन हैं तो आपके लिए यह काम की खबर है। आज हम आपको इन स्किम के फायदे और नुकसान दोनों ही इस लेख में बताएंगे।
Also Read: फोन कवर के पीछे ना रखें नोट, हो सकता है जानलेवा
हर साल 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस दुनिया भर में महिलाओं की सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक उपलब्धियों का जश्न मनाता है। यह दिन लैंगिक समानता के प्रति अंतर्राष्ट्रीय जागरूकता भी लाता है। विश्व आर्थिक मंच के अनुसार, वैश्विक लैंगिक समानता 2133 तक हासिल होने का अनुमान है।
‘हॉलिडे बोट पे लेटर’ के तहत उपलब्ध ऋण एक ऋण (असुरक्षित ऋण उत्पाद) है। अतः इसके निर्माता प्रति वर्ष 20-30 प्रतिशत हैं। यानी आपने लोन के ब्याज के तौर पर एक बड़ी रकम चुकाई होगी। इसे ध्यान में रखते हुए, स्टोर्स और उद्यमियों ने 8 मार्च, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कई ऑफर पेश किए हैं।
आज बाजार में कई कई टूर ऑपरेटर लुभावने टूर पैकेज के साथ मौजूद हैं जैसे; वीणा वर्ल्ड, थॉमस कुक, केसरी टूर्स, वांडर वुमनिया ये कंपनियां लोगों को फाइनेंस करने के ऑप्शन भी पेश करती हैं। उनमें से कुछ ऐसे भी टूर ऑपरेटर हैं जो कि फिनटेक कर्जदाताओं और एनबीएफसी के साथ टाई-अप कर रखा है। ये लोग ट्रैवल के लिए लोन ऑफर करते हैं। इसके पैसे आप अपनी छुट्टियों के बाद 12 से 36 महीनों के भीतर ईएमआई में पेड कर सकते हैं…
Also Read: टीएम फास्टैग को डीएक्टिवेट कर खरीदना है नया, यहां जानें आसान तरीका
Reformacredit.com फाउंडर-डायरेक्टर अपर्णा रामचंद्र ने महिलाओं को ऐसे किसी भी स्कीम से सावधान रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि उधार लेने से पहले पता होना चाहिए कि ये सभी फिनटेक लैंडर अलग-अलग तरीकों से पैकेजिंग करके आपको पर्सनल लोन दे रहे हैं जो महंगे भी और असुरक्षित भी।
वीणा वर्ल्ड स्कीम के तहत मार्च में महिलाओं के लिए एक विशेष टूर आयोजित की जाएगी। इसके तहत
Also Read: देशों में यूपीआई से करना चाहते हैं पेमेंट, यहां जानें आसान तरीका
Also Read: क्रेडिट स्कोर बढ़ाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, तुरंत मिलेगा लोन
कनाडा के पीएम Justin Trudeau ने भड़की हुई जनता के लिए जो योजना निकाली है,…
Lucknow Road Accident: यह घटना तब हुई जब स्कूटी सवार दो युवक, रेहान और आमिर, मोहनलालगंज…
रूस का ये निर्णय यूक्रेन द्वारा ब्रांस्क क्षेत्र में रूसी युद्ध सामग्री डिपो को लक्षित…
Ranveer Allahbadia: शराब को घर के उत्तर-पूर्व दिशा में रखना शुभ होता है।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
Terror Attack in Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम इलाके में आतंकियों ने वाहनों…