India News (इंडिया न्यूज़), Skin Lightening: स्किन टोन चाहे जो भी हो, अगर स्किन स्पॉटलेस और ग्लोइंग हो तो क्या कहने। इसके लिए मार्केट में कई प्रोडक्ट्स भी मौजूद हैं, जो आपको अंदर से निखार देने का वादा करते हैं। हालांकि, लंबे समय तक केमिकल युक्त ब्यूटि प्रोडक्ट का इस्तेमाल हानिकारक हो सकता है। इसके लिए आप मुलेठी को अपना सकते हैं, जो दमकती त्वचा पाने के लिए एक आयुर्वेदिक फॉर्मूला है। तो यहां जानिए मुलेठी त्वचा के लिए कैसे फायदेमंद है और इसका इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है।

मुलेठी स्किन लाइटेनिंग में मददगार

मुलेठी का सदियों से स्किनकेयर के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है। ये त्वचा की रंगत निखारने और उसे चमकदार बनाने में मदद करती है। इसके अलावा ये हाइपरपिगमेंटेशन और मेलास्मा जैसी स्किन कंडीशन में भी काफी अच्छा उपाय है।

मुलेठी का इस्तेमाल कैसे करें?

1. मुलेठी ड्रिंक

एक चम्मच मुलेठी पाउडर और एक चौथाई चम्मच हल्दी लें।

इन्हें एक गिलास दूध में मिला लें। इसे रात में पियें ताकि यह खून को साफ करके त्वचा की समस्याओं से निपटने में मदद कर सके।

2. मुलेठी फेस पैक
  • मुहांसों और सूजन से लड़ने के लिए हल्दी और गुलाब जल फेस पैक के साथ मुलेठी पाउडर का इस्तेमाल करें।
  • मुलेठी पाउडर और कुमकुमादि तेल मिलकर ड्राई स्किन और काले धब्बों से निपटने में मदद करेंगे।
  • दूध और मुल्तानी मिट्टी के साथ मुलेठी पाउडर काले धब्बों और हाइपरपिग्मेंटेशन के लिए एक अच्छा घरेलू उपचार है।
  • मुलेठी पाउडर और चंदन पाउडर भी हाइपरपिग्मेंटेशन और ऑयली स्किन के लिए अच्छे हैं।

जानकारों की मानें, तो बेहतर रिजल्ट के लिए मुलेठी फेस पैक का इस्तेमाल कम से कम 3 से 6 महीने तक किया जा सकता है। लेकिन इसे पीने से लेकर चेहरे पर लगाने से पहले किसी एक्स्पर्ट से जरूर सलाह लें।

 

Read Also: पैरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए इन तरीकों से एप्पल साइडर विनेगर का करें इस्तेमाल, जाने इसके फायदे (indianews.in)