India News (इंडिया न्यूज़), Home Remedies to Treat Damaged Hair, मुंबई: धूप का बहुत ज्यादा एक्सपोजर स्किन के साथ बालों के लिए भी बहुत नुकसानदायक होता है। इसके अलावा पॉल्यूशन, हेयर केयर की कमी भी बालों की क्वॉलिटी खराब करने का काम करते हैं, इसलिए घर से बाहर निकलने से पहले खासतौर से गर्मियों में चेहरे के साथ बालों को भी कवर करना जरूरी है। ऐसा न करने से बाल धीरे-धीरे डैमेज होने लगते हैं। झड़ने के साथ उनकी चमक भी गायब होने लगती है। तो अगर आपके बालों का भी हो रखा है ये हाल, तो इन उपायों से कर सकते हैं उसे काफी हद तक ठीक।
ड्राय बालों की समस्या से निपटने और उसे पोषण देने के लिए ऑयलिंग है बहुत ही जरूरी। हफ्ते में दो से तीन दिन बालों में तेल लगाकर अच्छे से मसाज करें। इसके लिए आप सरसों या नारियल का तेल इस्तेमाल कर सकती हैं। बालों में कम से कम 30 मिनट तो इसे जरूर लगाकर रखें। रातभर लगाकर रख सकती हैं, तो और भी ज्यादा फायदेमंद।
स्टाइलिंग और हेयर केयर की कमी से डैमेज हुए हेयर को रिपेयर करने के लिए मार्केट के केमिकल युक्त शैंपू की जगह नेचुरल शैंपू का इस्तेमाल करें। जिसके लिए एलोवेरा जेल है सबसे बेस्ट। इसमें मौजूद तत्व बालों को नमी प्रदान करते हैं, जड़ों को मज़बूत बनाते हैं और चमक भी बढ़ाते हैं। एक पैन में ग्लिसरीन साबुन बेस डाल कर उसमें पानी मिलाएं। जैसे ही साबुन पानी में पिघल जाए, गैस की आंच बंद कर दें। ब्लेंडर में एलोवेरा जेल, विटामिन ई तेल और जोजोबा ऑयल डालें। सारी चीज़ों को अच्छे से मिलाएं। एक पंप बोतल लें और इसमें ये भर लें। लगाने से पहले अच्छी तरह शेक कर लें।
धोते वक्त हेयर फॉल कम हो, इसके लिए फॉलिकल्स का मजबूत होना जरूरी है। जिसमें हेयर मास्क हैं बेहद फायदेमंद। जो बालों को सॉफ्ट, हेल्दी और डैंड्रफ फ्री भी बनाते हैं। हेयर पैक बनाने के लिए एक केला मैश करें और उसमें दो से तीन चम्मच बादाम का तेल मिलाएं। इस मिश्रण को बालों की जड़ों से लेकर लेंथ तक अप्लाई करें। 15 से 20 मिनट तक लगाकर रखें फिर बालों को धो लें। इसे सप्ताह में 1 से 2 बार लगाएं।
Manmohan Singh Antim Darshan Update: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पूर्ण राजकीय सम्मान से होगा…
Former PM Manmohan Singh: 26 से मनमोहन सिंह का वो गहरा नाता
Story of Late Manmohan Singh Ji: आखिर क्यों मनमोहन सिंह को कहा गया एक्सीडेंटल प्राइम…
India News (इंडिया न्यूज),UP Weather : UP में अगले 2 दिन मौसम का मिजाज बिगड़ने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: पिलखुवा(हापुड़) में एलिवेटेड फ्लाईओवर के नीचे हाईवे-09 पर तेज रफ्तार…
Today Rashifal of 27 December 2024: 27 दिसंबर 2024 का दिन विशेष रूप से मिथुन,…