India News (इंडिया न्यूज़), Garba Dress Ideas From Bollywood Actress: कल यानी 15 अक्टूबर 2023 से देश का महापर्व नवरात्री (Navratri 2023) शुरू होने वाला है। ऐसे में हर तरफ नवरात्री की धूम देखने को मिल रही है। लोगों ने नवरात्री की तैयारियां भी पूरी कर ली है। तो वहीं, मां दुर्गा की पूजा के साथ-साथ लोग जगह-जगह पर डांडिया और गरबा का आयोजन करते हैं। अब ऐसे में महिलाएं सज-धज कर गरबा में हिसा लेती हैं।

अगर आप भी इस साल अपने दोस्तों के साथ गरबा खेलने की प्लॉनिंग कर रहें हैं, तो ये खबर आपके लिए है। आप इस नवरात्र ट्राई कर सकते हैं बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के कई बेहतरीन लुक जो आपको बिल्कुल ट्रेंडी लुक देगा।

नवरात्र में ट्राई करें इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के ये लुक

आलिया भट्ट (Alia Bhatt)

इस नवरात्री आप आलिया भट्ट का यह रानी लुक ट्राई कर सकते हैं। हाल ही में आई फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में आलिया का रानी लुक खूब चर्चा में रहा। रेनबो हो या फिल्म मल्टीकलर साड़ी, फिल्म में आलिया अपने हर लुक में छाई रहीं। ऐसे में अगर आप भी कुछ सिंपल और ट्रेंडी की तलाश में हैं, तो आलिया का रानी लुक ट्राई कर सकते हैं।

जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor)

जाह्नवी कपूर का यह लहंगा फूल गरबा वाईब दे रहा है। इस मल्टीकलर लहंगे में जाह्नवी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। गरबा या डांडिया के लिए जाह्नवी कपूर का यह आउटफिट परफेक्ट है। वहीं, जाह्नवी कपूर का यह लहंगा मार्केट में बहुत ही आसानी से और बजट में मिल जाएगा।

अन्नया पांडे (Ananya Panday)

अगर आप भीड़ में सबसे अलग और अट्रैक्टिव दिखना चाहती हैं, तो अन्नया पांडे का यह लेटेस्ट लुक त्योहारों के लिए परफेक्ट है। अगर आप लहंगा-चोली पहनना नहीं चाहते हैं, तो आप इस तरह से साड़ी ड्रैप कर सकते हैं। इसमें आप सिंपल और ट्रेंडी लगेंगे।

सारा अली खान (Sara Ali Khan)

अगर आप लहंगा के साथ कंफर्टेबल नहीं हैं, तो आप सारा अली खान का ये लुक ट्राई कर सकते हैं। सारा अक्सर अपने सिंपल ट्रेडिशनल लुक से फैशन गोल्स सेट करती हुईं नजर आती हैं।

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty)

आप शिल्पा शेट्टी का ये लुक कॉपी कर सकते हैं। आजकल प्रिंटेज लहंगा ट्रेंड में छाया हुआ है। ट्रेडिशनल प्रिंट वाला यह मल्टीकलर लहंगा-चोली आप ट्राई कर सकते हैं।

 

Read Also: Rekha Skincare Secrets: रेखा जैसी जवान और ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए इन टिप्स को करें फॉलों (indianews.in)