India News (इंडिया न्यूज़), Bollywood Actress Homemade Face Pack: हम अपने फेवरेट एक्ट्रेस को फॉलो करते हैं और चाहते हैं कि उनकी जैसी ग्लोइंग और क्लीयर स्किन हमारी भी हो। होममेड फेसपैक से एक्ट्रैस जैसी ग्लोइंग स्किन पाई जा सकती है। दरअसल, कई एक्ट्रेस ऐसी भी हैं, जो अपनी स्किन पर होममेड फेस पैक का इस्तेमाल करती हैं। तो यहां जानिए कुछ सेलिब्रिटीज के DIY फेस पैक के बारे में, जिन्हें आप घर पर ही तैयार कर सकती हैं।

1. दीपिका पादुकोण का DIY फेस पैक

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) बेसन से बना फेसपैक लगाती हैं। इसे लगाने से आप ग्लोइंग और स्पॉटलेस फेस पा सकती हैं। इसे बनाने के लिए बेसन, हल्दी और मलाई लें और इसका पेस्ट बनाकर 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर छोड़ दें।

2. अनुष्का शर्मा का DIY फेस पैक

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) स्पॉट लेस स्किन के लिए नीम से बना फेस पैक लगाती हैं। इसे बनाने के लिए कुछ नीम के पत्तों को सुखाकर इसका पाउडर बनाकर रख लें। सबसे पहले 2 चम्मच नीम का पाउडर लें, इसमें 1 चम्मच दही मिला लें। साथ ही इसमें एक चम्मच गुलाब जल मिला लें। इस पैक को चेहरे पर लगा सकते हैं।

3. जाह्नवी कपूर का DIY फेस पैक

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) दही और शहद से बना फेस पैक लगाती हैं। शहद और दही से बना फेस पैक डेड स्किन हटाने में मदद करता है। इसे बनाने के लिए 2 चम्मच दही और 2 चम्मच शहद लें अब इसमें एक केला मैश करके डाल लें। इसके पेस्ट को चेहरे पर लगा कर सूखने दें और गुनगुने पानी से धो लें।

4. मृणाल ठाकुर का DIY फेस पैक

बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) सिंपल रहने के साथ-साथ इफेक्टिव फेस पैक लगाना पसंद करती हैं। कुछ समय पहले ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक सेल्फी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने हल्दी और शहद से बना फेस पैक लगाया था।

 

Read Also: डेली रुटीन में स्किन रिपेयर से लेकर दाग-धब्बे हटाने तक घी लगाने के हैं कई फायदें (indianews.in)