India News (इंडिया न्यूज़), Eyebrows, दिल्ली: आईब्रो आपके चेहरे के आकर्षण को पूरी तरह से बदल देता है। आईब्रो का अच्छा शेप सुन्दरता में निखार लता है और लुक को बेहतर दिखाने में मदद करता है, लेकिन कुछ महिलाओं की त्वचा काफी सम्बेदनशील होती है। जिसकी वजह से आईब्रो बनवाते समय ज्यादा दर्द होता है।
आइब्रो को सही आकार देने के लिए थ्रेडिंग या ट्वीज़िंग का इस्तेमाल करना पड़ता है और ये दोनों प्रक्रियाएं दर्द से भरी होती हैं। आप भी उनमें से हैं जिन्हें ट्रेडिंग के बाद जलन और लालिमा का सामना करना पड़ता है। तो आप कुछ घरेलू टिप्स की मदद से इससे राहत पा सकते हैं। इससे न तो कोई साइड इफ़ेक्ट होगा और नहीं कोई पैसे खर्च होंगे।
थ्रेडिंग के बाद आइब्रो में दाने निकल आते हैं और जलन सूजन लालिमा और मुहांसे हो जाते हैं तो ऐसे में तुरंत आइस क्यूब लगाकर आईब्रो पर मसाज करें। इससे जलन में काफी आराम मिलता है। त्वचा में अन्दर तक ठण्डक पहुंचाने में बर्फ काफी मदद करती है। इस में कूलिंग और सूथिंग इफेक्ट होता है। आईब्रो के आस पास बर्फ लगाने से स्किन पर थ्रेडिंग करते समय दर्द नहीं होता। दिन में दो बार आइस क्यूब से सिकाई करने के बाद आपको फर्क जल्दी नजर आने लगेगा।
ये भी पढ़े: Miss World 2024: कौन है मिस वर्ल्ड प्रेजेंट की…
अगर आपको आईब्रो बनवाने के बाद जलन, रेडनेस और मुंहासों की समस्या परेशान करती हैं तो थ्रेडिंग के बाद थोड़ा सा एलोवेरा जेल लेकर उसे आस पास की त्वचा पर लगाएं और हल्के हाथ से मसाज करें। यह त्वचा को डीप नरिश भी करता है और कील, मुंहासों को कम करने में मदद करता है। इसके लिए एलोवेरा के ताजे पत्ते लें और उसे आईब्रो पर लगाएं। इससे जलन, सूजन और दर्द की समस्या गायब हो जाएगी। एलोवेरा में कूलिंग इफेक्ट होता है और एंटीबैक्टीरियल गुण भी होता है जो जलन और लालिमा को कम करने में मदद करता है और इंफेक्शन से भी बचाता है। Eyebrows
आसान उपाय है कि आप जलन वाली स्किन पर कुछ मिनट के लिए खीरे की स्लाइस रख लें। इससे स्किन को ठंडक का एहसास होगा और जलन दूर हो जाएगी। खीरे में एंजेसिक इफेक्ट होता है जो थ्रेडिंग के बाद होने वाली जलन को दूर करने में मदद करता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट भी होता है जो आइब्रो के आसपास के हिस्से में होने वाली जलन और सूजन को काम करता है। आप खीरे को बारीक पीस कर फेस पैक की तरह 15 मिनट तक लगाएं। इससे काफी राहत मिलेगी। आप चाहें तो खीरे को निचोड़ कर इसके पानी को रुई की मदद से आइब्रो के आस पास लगाएं और इससे आपकी स्किन की जलन कम हो जाएगी। Eyebr
ows
ये भी पढ़े: Elvish Yadav ने युवा पत्रकारों को एक बार फिर दी ‘धमकी’, अपशब्दों का किया इस्तेमाल
आप थ्रेडिंग वाली जगह पर ठंडा दूध भी लगा सकती है। इससे लालिमा और सूजन को दूर करने में मदद मिलता है। दूध के इस्तेमाल से त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद मिलती है। जिससे त्वचा का रूखापन दूर हो जाता है। इसके लिए सबसे पहले कॉटन बॉल यनी रुई के फाहे को दूध में डिप कर दें और उसे हल्का निचोड़ ले। इसके बाद आइब्रो पर अप्लाई करें, दूध में प्रोटीन होता है जो थ्रेडिंग से होने वाली जलनए रेडनेस और सूजन को कम करने में मदद करता है।
थ्रेडिंग वाली जगह पर आप टोनर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। टोनर त्वचा को ठंडक दिलाने का काम करता है। जिससे प्रभावित हिस्से की जलन कम होती है। क्योंकि टोनर में कूलिंग इफेक्ट होता है। टोनर त्वचा के पोर्स को बंद करता है जो आपके थ्रेडिंग के बाद खुल जाते हैं। टोनर त्वचा की सूजन और रेडनेस को कम करने में मदद करता है।
इस्तेमाल हो चुके टी बैग्स भी थ्रेडिंग के बाद सूजन की समस्या को दूर करने के लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं। टी बैग को भिगोकर कुछ देर के लिए रेफ्रिजरेटर में रख दें और जब ये ठंडे हो जाएं तो फिर आइब्रो पर इसे अप्लाई करें तो जलन की समस्या में आराम मिलेगा और त्वचा को ठंडक महसूस होगी। चाय में मौजूद टैनिक ऐसिड और थिओब्रोमाइन दर्द और लालिमा से निजात दिलाते हैं और छिली हुई त्वचा को ठीक करते हैं। लेखिका अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सौन्दर्य विशेष्ज्ञ है और हर्बल क्वीन के रूप में लोकप्रिय है।
ये भी पढ़े: Jehangir Ali Khan Birthday: करीना के बेटे पर बुआ न लुटाया प्यार,अनदेखी तस्वीर की शेयर
Roti on Direct Flame Cause Cancer: गैस की सीधी आंच पर रोटी सेंकने की आदत…
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…