India News(इंडिया न्यूज), Isha Ambani 3D Lehenga: देश की सबसे महंगी शादी अभी खत्म नहीं हुई है। अभी तो दिल थामकर बैठने कि जरूरत है जी हां ऐसा हम इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि ईशा अंबानी रिसेप्शन पार्टी में कुछ ऐसे कुछ ऐसे लुक में दिखीं जिसने सभी को हैरान कर दिया है। लोग ईशा के इस लुक की तारीफ करते नहीं थक रहें हैं। थकेंगे भी कैसे ईशा अपने छोटे भाई की रिसेप्शन पार्टी में इतनी खुबसूरत ही लग रहीं हैं कि सबकी नजरें बस उन पर ही जा टिकी हैं। उनके इस लुक ने सभी को अपना दिवाना बना दिया है।
दरअसल ईशा अंबानी ने रिसेप्शन पार्टी में देश के सबसे महंगे डिजाइनरों में से एक सब्यसाची मुखर्जी का वाइट लहंगा कैरी किया है जो कि J G Ballard के “द गार्डन ऑफ टाइम्स” से इंसपायर्ड है। इस लहंगे के ऊपर बड़े ही खुबसूरत 3डी फूल लगे हैं जो कि बिल्कुल रियल नजर आ रहें हैं। इन्हें जितनी खुबसूरती से लहंगे पर सजाया गया है ईशा ने उतनी ही खुबसूरती से इस लहंगे को कैरी भी किया है। ईशा के सिल्क के इस लहंगे पर उभरे हुए फूल और पत्तियां बनी हुई हैं साथ ही इस पर लगे 3डी वाइट रोज भी लगे हुए हैं, इन रोज के आस-पास छोटे-छोटे बॉल्स जैसी शेप के गुच्छे भी लगाएं गए हैं, जो कि इस लहंगे पर चार चॉद लगा रहा है और इस लहंगे को 3डी लुक भी दे रहा है। Isha Ambani 3D Lehenga
इस लहंगे को ईशा ने वी नेकलाईन वाली फूल स्लीव चोली के साथ पहना है। इस चोली पर भी छोटे-छोटे फूल और पत्तियां उभरी हुई हैं। ईशा ने इस लहंगे के साथ न्यूड मेकअप कराया है जो कि मेकअप आर्टिस्ट मिकी कॉन्ट्रैक्टर द्वारा किया गया है। ईशा ने अपने इस लुक को और भी निखारने के लिए बालों को मिडिल पार्टीशन के साथ वेवी कर्ल लुक दिया है।
इस खुबसूरत आउटफीट को ईशा ने पर्ल की ज्वेलरी के साथ स्टाइल किया है। उन्होंने मल्टालेयर वाली पर्ल की एक माला गले में पहनी है इसके साथ ही ईसा ने दो तीन लेयर वाला डायमंड का नेकलेस भी पहना है। इस नेकलेस के साथ मैंचिंग ज्वेलरी, कंगन और मांगटीके ने ईशा के रूप में और भी ज्यादा निखार ला दिया है।
India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan News: धौलपुर के सैपऊ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर दिनेश…
BJP MP Injured: चिकित्सा अधीक्षक ने बताया- प्रताप सारंगी को बहुत अधिक रक्तस्राव हो रहा…
सासंद कार्तिकेय शर्मा ने (19.12.2024) को प्रधानमंत्री मोदी से सिविल सेवाओं से जुड़े हुए पत्र…
India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan News: सुप्रीम कोर्ट ने 2008 जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट के आरोपी…
Saphala Ekadashi 2024: इस तारीख को आखिरी बार कृपा बरसाएंगी मां लक्ष्मी, इस दिन कर…
Israel-Turkey War Possible Cause Of Syria: सीरिया में बशर अल-असद के शासन के अंत के…