India News(इंडिया न्यूज), King Kobra: सांप एक ऐसा सरीसृप जिसे सपने में भी इंसान एक बार को देख ले तो उसके होश सोते हुए भी उड़ जाए लेकिन ऐसा असलियत में होतो इंसान खड़े-खड़े ही अपने होश गंवा बैठे। लेकिन ठीक जिस तरह इंसान सांपो से डरते हैं क्या कभी आपने सोचा हैं कि सांप खुद भी किसी से डर सकता हैं? और यहां हम किसी नार्मल सांप की बात नहीं कर रहे हैं बल्कि एक खूंखार सांप यानि ‘king kobra’ की बात कर रहे हैं।
जी हाँ…! आपने सही सुना सांप खुद भी अपनी जान बचाने के लिए एक बदबूदार तरल पदार्थ छोड़ते हैं। तो आज हम आपको ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे जिनसे खुद ये खूंखार सांप भी डरते हैं….
दरहसल सुनकर आपको हैरानी होगी लेकिन एक सांप अपनी ही प्रजाति के सांप से बेहद घबराता हैं। इतना ही नहीं बल्कि सांप को ज़्यादा होने वाली रौशनी से भी बेहद डर लगता हैं यहां तक कि उन्हें ज़्यादा रौशनी में दिखना भी बंद हो जाता हैं। अधिक रौशनी में वह अंधे हो जाते हैं।
एक कलावे की ताकत के आगे फीका पड़ गया ‘Nita Ambani’ का करोड़ों का हार, जानिए ऐसा क्या हैं इसमें खास?
दूसरी चीज कि अगर बात करें तो वो हैं शोर। सांपो को ज्यादा शोर की न तो आदत होती हैं और न ही वह उसे सुन सकते हैं उन्हें ज्यादा शोर से बेहद डर लगता हैं।
इस लिस्ट में तीसरी चीज आती हैं नीबू, लहसून और दालचीनी इनकी अधिक गंध से भी सांप को बेहद डर लगता हैं। इससे उन्हें घबराहट होती हैं।
अचानक होने वाले तापमान बदलाव से भी सांपो को घबराहट और डर लगता हैं इसलिए वह हमेशा सामान्य तापमान में ही नज़र आएंगे।
बरसात का मौसम भी इन सांपो के लिए बड़ा ही कष्टदायक साबित होता हैं इस मौसम में सांपो के बिलो में पानी भर जाता हैं जिससे उन्हें बड़ी तकलीफ होती हैं।
Mamata Banerjee के बंगाल में फिर बर्बरता, महिला को पीटा-बाल कुतरे, बेइज्जत करते हुए बनाया वीडियो
Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.