India News(इंडिया न्यूज), Korean Beauty Secretसब की यही इच्छा होती है की उसकी चमकती, बेदाग और सुन्दर त्वचा हो। दुनियाभर में बहुत सारे क्रीम और दवाइयों का इस्तेमाल किया जाता है न केवल महिलाओं द्वारा बल्कि पुरूषों के भी द्वारा भी, ताकि उनकी त्वचा भी चमकती हुई नज़र आ सके। कई लोग इस चाहत में न जाने कितने पैसे मेडिकल ट्रीटमेंट और कॉस्मेटिक सर्जरी में लगा देते है। दुनियाभर में हज़ारों नुस्खे है सुन्दर त्वचा के लिए। परन्तु त्वचा के मामले में कोरिया का कोई जवाब ही नहीं। कोरिया अपने ब्यूटी ट्रेंडसौर वह के लोगों के पास जैसी चमकती स्किन है। उसके बारे में देश दुनिया में उसके चर्चे होती है। आइये आपको भी बताते है कोरिया के वो ब्यूटी सीक्रेट्स जिससे आप भी एक दम ग्लास लाइक स्किन प्राप्त कर सकते है।

  • कोरियाई सीक्रेट से मिलेगी खूबसूरत स्किन
  • इन स्टेप को करें फोलो

क्या है सीक्रेट?

कोरियन ग्लास स्किन रूटीन को दुनियाभर में पसंद किया जाता है। कोरियन स्किन केयर रूटीन को आज पूरा दुनिया मानता है और फॉलो भी करता है। अब आप भी नवजात शिशु के सामान बाउंसी, हेल्थी, और बेदाग एकदम ग्लास जैसी स्किन पा सकते है और वो भी बहुत ही काम खर्चे में। स्किन केयर में सबसे ज्यादा मॉइस्चराइजिंग सामग्री का इस्तेमाल किया जाता है और स्किन को हाइड्रेटेड रखने की सलाह दी जाती है।

Dandruff से हैं परेशान, इन चार आसान उपायों से अब पल भर में दूर होगी ये समस्या

इन स्टेप्स को करें फॉलो

डबल क्लीन्सिंग- किसी भी तरह के स्किन केयर में क्लीन्सिंग नींव होती है। स्किन साफ़ सुथरी हो इसकी पुस्टि अवस्य करें। स्किन की सफाई सोने के वक्त करने से क्लीन्ज़र को अपना काम करने का पूरा समय मिलता है और वो स्किन पर बैठे धूल, मिट्टी को साफ़ कर पोर्स को क्लीन करता है। इसके लिए एक कॉटन पैड पर अपने पसंद का लिक्विड क्लीन्ज़र लेकर स्किन अच्छे से साफ़ करें। फिर कोई हल्का फोम वाला क्लीन्ज़र लगा कर स्किन को साफ करें, इससे पोर्स में फंसी गंदगी साफ़ हो जायेगी।

एक्सफोलिएट- स्किन को अच्छी एक्सफोलिएट करने से चेहरे के डेड सेल्स और गंदगी साफ़ हो जाती है। एक्सफोलिएट करने से स्किन में जर्म्स नहीं रहते है और एक जर्म फ्री स्किन सुन्दर त्वचा के लिए जरुरी है।

टोनर- कोरियन स्किन केयर में टोनर एक इस्तेमाल एक आवश्यक भाग है। टोनर्स हमारे स्किन के ऑयल्स को बैलेंस करने के लिए आवश्यक है और एस्किन में मॉइस्चर भी ऐड करता है। टोनर्स में हाइड्रो बूस्टिंग गुण होते है जो स्किन को हाइड्रेटेड और डीप मॉइस्चरीज़ रखने में कारगर है।

सीरम- सीरम में विटामिन सी, ह्यलुरॉनिक एसिड्स और ग्ल्य्कोलिक एसिड्स जैसे तत्त्व मौजूद होते है। जिसके इस्तेमाल से स्किन चमकती है। सीरम्स थीं मॉइस्चरीज़र के रूप में भी काफी प्रसिद्ध है। सीरम नहीं केवल स्किन को चमकाने में काम बल्कि और भी अन्य स्किन समस्याओं में भी उपयोगी है।

दुनिया भर में हुआ ये बड़ा टेक्नोलॉजी फेलियर, जानें एयरलाइन से बैंक तक क्या-क्या हुआ ठप

मॉइस्चरिजेसन- अब तक के हर स्टेप में मॉइस्चरिजेसन के ही अलग अलग प्रक्रिया को देखा गया है। एक हेल्थी बाउंसी स्किन के लिए मॉइस्चरिजेसन बहुत ही जरुरी होता है। हल्की और पतली-पतली मॉइस्चराइज़र स्किन में अच्छे से अंदर तक जाके स्किन को अंदर से हेल्थी बनाता है। एक लौवेट मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल स्किन में जल्दी मिक्स हो जाता है और अच्छे से अपना काम करता है।

फेस मास्क- मार्किट में कई प्रकार के फेस मास्क मिलते है, जैसे की शीट मास्क, क्ले मास्क, पील ऑफ मास्क, हयड्रेटिंग फेस मास्क, चारकोल मास्क और जेल मास्क। फेस मास्क्स सेंसिटिव स्किन के सूजन को काम करते है और तुरंत में चमक और नमी देते है। सभी को अपने स्किन केयर में एक फेस मास्क को जरूर से शामिल करना चाहिए।

India News Monsoon Session: मानसून सत्र में सरकार छह नए विधेयक करेगी पेश, कार्य मंत्रणा समिति का किया गया गठन