India News (इंडिया न्यूज), Travel Destinations: भारत में हर साल जन्माष्टमी का त्यौहार बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस दिन स्कूल और ऑफिस भी बंद रहते हैं। इस बार जन्माष्टमी 26 अगस्त, सोमवार को मनाई जाएगी। ऐसे में जिन लोगों की शनिवार और रविवार को छुट्टियां हैं, उन के लिए तीन दिन की छुट्टी मिलने वाली है। ऐसे में आप इस खास मौके पर आप आपने दोस्तों या परिवार के लोगों के साथ ट्रिप पर जाने का अच्छा प्लान बना सकते है।

Sonakshi Sinha ने रक्षाबंधन पर भाइयों को देखा तक नहीं, हनीमून के बहाने फेर लिया मुंह?

बिनसर

आप उत्तराखंड में स्थित बिनसर हिल स्टेशन भी जा सकते हैं। यह गर्मियों के मौसम में घूमने के लिए एक परफेक्ट जगह है। यहां से आपको जीरो पॉइंट, हिमालय, नंदा देवी, केदारनाथ और त्रिशूल जैसी मशहूर चोटियों को देखने का मौका भी मिल सकता है। साथ ही यहां घूमने के लिए एक वन्यजीव अभ्यारण्य भी है। जहां आपको कई तरह के पक्षी और जानवर देखने को मिलेंगे।

जयपुर

आप पिंक सिटी के नाम से मशहूर जयपुर भी जा सकते हैं। यहां आपको घूमने के लिए कई बेहतरीन जगहें मिलेंगी। अगर आपको इतिहास के बारे में जानने में दिलचस्पी है, तो यह जगह आपके घूमने के लिए परफेक्ट रहेगी। यहां आप आमेर किला, हवा महल, जंतर मंतर, गलताजी मंदिर, अल्बर्ट हॉल म्यूजियम, सांभर झील, सोमेद महल, हथिनी कुंड, सिसोदिया रानी महल और उद्यान, जल महल, बिड़ला मंदिर, नाहरगढ़ किला, जयगढ़ किला, सिटी पैलेस, रामबाग पैलेस, अनोखी म्यूजियम ऑफ हैंड प्रिंटिंग, स्टेच्यू सर्किल जयपुर, कनक वृंदावन, ईश्वर लाट, महारानी की छतरी, पन्ना मीना का कुंड, गेटोर, विद्याधर गार्डन, गढ़ गणेश मंदिर, भूतेश्वर नाथ महादेव मंदिर और पिंक सिटी मार्केट देख सकते हैं।

Deepika Padukone का कोई भाई नहीं, इस शख्स को बांधती हैं राखी, जानें कौन है जलाल?

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क

आप अपने दोस्तों के साथ तीन दिन की छुट्टी में घूमने के लिए जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क भी जा सकते हैं। यह जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क भारत के सबसे पुराने नेशनल पार्कों में से एक है। यह उत्तराखंड के नैनीताल जिले में रामनगर के पास स्थित है। दिल्ली से इसकी दूरी करीब 250 किलोमीटर है। यहां आपको हाथी, बाघ, हिरण, तेंदुए, नीलगाय और रंग-बिरंगे जानवर देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही आपको हरे-भरे और शांतिपूर्ण स्थान पर कुछ समय बिताने का भी समय मिलेगा।

पति से तलाक Jennifer Lopez को पड़ेगा महंगा? इस वजह से हो सकता है भारी नुकसान