होम / गर्मियों में चेहरे को ठंडक देने के लिए बनाएं होममेड फेस पैक

गर्मियों में चेहरे को ठंडक देने के लिए बनाएं होममेड फेस पैक

India News Desk • LAST UPDATED : May 26, 2022, 12:46 pm IST

इंडिया न्यूज:
गर्मियों में धूप के कारण चेहरे की चमक धुधंली पड़ने लगती है और त्वचा पर जलन होने लगती है। ऐसे में चेहरे को ऐसी चीजों की जरूरत होती है जो कूलिंग दें। तो आइए जानते हैं गर्मियों में त्वचा के लिए कौन से फेस पैक रहेंगे सही।

चेहरे की जलन से छुटकारा दिलाए पुदीना और मुल्तानी मिटटी

गर्मियों में चेहरे को कूलिंग इफेक्ट देने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी और पुदीने से बने फेस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस फेस पैक के इस्तेमाल से चेहरे की जलन से छुटकारा मिलेगा। इसके लिए एक कटोरी में दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी और एक चम्मच पिसा पुदीना डालें। अब इसमें कुछ बूंदें गुलाबजल की डालें और सभी चीजों को अच्छी तरह मिला लें। अब इस फेस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद सादे पानी से मुंह धो लें।

चेहरे से धाग धब्बे हटाए गुलाब जल और चंदन

गर्मियों में चेहरे को कूलिंग इफेक्ट देने के लिए आप चंदन से बने फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। चंदन का इस्तेमाल चेहरे की जलन, मुहांसों और दाग धब्बों आदि को हटाने में मदद करता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए एक चम्मच चंदन पाउडर में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। जब फेस पैक सूख जाए तो सादे पानी से चेहरा धो लें। इस फेस पैक के इस्तेमाल से चेहरे पर जमा गंदगी साफ होगी और आपका चेहरा चमकदार बनेगा।

Make homemade face pack to cool the face in summer

चेहरे की मुहांसों को कम करे शहद-टमाटर

गर्मियों के लिए टमाटर और शहद से बना फेस पैक बहुत अच्छा माना जाता है। शहद में एंटी बैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो चेहरे पर मुहांसों को कम करते हैं। वहीं, टमाटर में एंटी टैनिंग गुण होते हैं जो चेहरे की रंगत को हल्का करते हैं। इस फेस पैक को बनाने के लिए एक कटोरी में एक पिसा हुआ टमाटर लें और उसमें एक चम्मच शहद मिला लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद सादे पानी से चेहरा धो लें। इस फेसपैक के इस्तेमाल से धूप के कारण हुई टैनिंग कम होगी और आपके चेहरे को ठंडक भी मिलेगी।

 

ये भी पढ़ें : ज्यादा धूप आंखों के लिए नुकसानदायक, इस तरह करें देखभाल

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
 

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

लेटेस्ट खबरें

Everest Masala: एवरेस्ट मसाले को लगा झटका, खतरनाक केमिकल मिलने पर सिंगापुर में बैन- indianews
प्लास्टिक सर्जरी नहीं Rajkummar Rao ने करवाए थे चिन फिलर्स, सबसे सामने कबुली बात -Indianews
Doordarshan: दूरदर्शन Logo के कलर में हुआ बदलाव, मचा बवाल, विपक्ष ने भी उठाया सवाल
Lawrence Bishnoi: बड़ी वारदात को अंजाम देगा लॉरेंस बिश्नोई गैंग! मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में आया हैरान कर देने वाला कॉल-Indianews 
Ajay Devgn ने बेटी Nysa की खास तस्वीर की शेयर, प्यार भरे नोट के साथ किया बर्थडे विश – Indianews
NATO: क्या हम वास्तव में सहयोगी हैं! यूक्रेन के ज़ेलेंस्की ने कही ये बड़ी बात-Indianews 
लारिसा बोन्सी नहीं ये हैं Aryan Khan की गर्लफ्रेंड, रेस्तरां जाते हैं बंद करवा देते हैं CCTV -Indianews