India News(इंडिया न्यूज), Leaf Face Pack: बरसात और उमस भरे मौसम में पसीना बहुत आता है और इस वातावरण में नमी भी होती है, जिससे बैक्टीरिया भी बढ़ते हैं और सेहत के साथ-साथ त्वचा संबंधी समस्याएं भी बढ़ती हैं। इस मौसम में चेहरे पर मुंहासे की समस्या बहुत देखने को मिलती है। बरसात के दिनों में त्वचा बहुत जल्दी चिपचिपी भी हो जाती है और चेहरा डल दिखने लगता है, इन दोनों समस्याओं से छुटकारा पाने और फ्रेश स्किन पाने के लिए आप दो हरी पत्तियों यानी पुदीना और पान के पत्ते का फेस पैक लगा सकते हैं।
- क्या है पत्तों का राज
- स्किन पर किस तरह करता है जादू
पान और पुदीनें का क्या है फायदा
पान और पुदीना दोनों का ही खाने में इस्तेमाल किया जाता है और ये कई एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं। हो सकता है आपने कभी इन दोनों पत्तियों का फेस पैक न लगाया हो, लेकिन इससे आपको कई फायदे मिल सकते हैं, तो आइए जानते हैं क्या हैं फायदे और कैसे बनाएं फेस पैक।
मुंहासों से छुटकारा मिलने के साथ ग्लो Leaf Face Pack
पुदीना में ठंडक पहुंचाने वाले गुण होते हैं, इसके अलावा इसमें कई एंटीऑक्सीडेंट भी पाए जाते हैं। त्वचा पर इसका इस्तेमाल करने से आपको मुंहासों से तो राहत मिलेगी ही, साथ ही चिपचिपी त्वचा की समस्या भी दूर होगी और पुदीने का फेस पैक मुंहासों के अलावा दाग-धब्बों को हल्का करके चेहरे पर प्राकृतिक चमक बढ़ाने का काम करता है।
फेस पैक कैसे बनाएं
पुदीने का फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले इसके पत्तों को डंठल से अलग करके पानी में अच्छी तरह धो लें और फिर इन्हें मिक्सर जार में डालकर बारीक पीसकर पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद इस पेस्ट में आवश्यकतानुसार शहद और गुलाब जल मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं। पुदीने के साथ-साथ गुलाब जल और शहद भी आपकी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं।
दिल्ली से 125KM दूर बना है स्वर्ग सा सुंदर किला, बिजी शेड्यूल में परिवार के साथ घूमने का करें प्लान
चेहरे पर निखार लाएगा पान का पत्ता
पान के पत्ते ने मुंह का स्वाद बढ़ाने में वर्चस्व हासिल कर लिया है, क्योंकि इसे राजा-महाराजाओं के समय से खाया जाता रहा है। वर्तमान में आप इससे अपने चेहरे पर भी निखार ला सकते हैं। इसमें मौजूद हीलिंग गुण आपकी त्वचा को स्वस्थ रखते हैं, जिससे चेहरे की त्वचा जवां बनी रहती है। Leaf Face Pack
इस तरह बनाएं पान के पत्तों का फेस पैक Leaf Face Pack
पान के पत्तों के डंठल को तोड़ लें और बीच में से मोटी लाइन को भी काट लें। इसके बाद इसे धो लें और फिर पीसकर पेस्ट बना लें। अब इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं और तैयार स्मूद पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और करीब 15 मिनट के लिए छोड़ दें। हफ्ते में दो बार इस फेस पैक को लगाने से न सिर्फ मुंहासे दूर होते हैं बल्कि दूसरे फायदे भी मिलते हैं।