India News (इंडिया न्यूज़), Glowing Skin Tips: चेहरे का ग्लो बढ़ाने के लिए क्या करें, इसे लेकर हैं एकदम क्यूलेस। ऐसे में यहां दिए गए फेस पैक को करें ट्राई। जो पूरी तरह से नेचुरल है और बेहद असरदार भी। इस फेस पैक को आप सिर्फ इस्टेंट ग्लो के लिए ही नहीं, बल्कि नॉर्मली भी इस्तेमाल कर सकती हैं। क्योंकि ये चमक बढ़ाने के साथ आपकी स्किन को सॉफ्ट भी बनाता है और सबसे जरूरी कि बढ़ती उम्र के असर को रोकने में भी कारगर है।
स्किन के लिए दूध और केले से बने फेस पैक के फायदे
स्किन की गहराई से सफाई के लिए कच्चे दूध का इस्तेमाल कोई नया नहीं है, बल्कि काफी पहले से किया जा रहा है। कच्चे दूध को एक नेचुरल स्किन व्हाइटनिंग एजेंट के रूप में जाना जाता है। वहीं, जब आप इसमें केला मिलाकर लगाते हैं, तो इसके फायदे डबल हो जाते हैं। इससे चेहरे की चमक तो बढ़ती ही है। इसके साथ ही ड्राइनेस दूर होती है और चेहरा एकदम सॉफ्ट हो जाता है।
कैसे करें फेस पैक को तैयार
- केले का एक छोटा टुकड़ा लें और उसमें थोड़ा सा दूध मिला लें।
- हाथों से मैश करके इसका पेस्ट बना लें।
- चाहें तो इसमें थोड़ा सा कॉफी पाउडर भी मिला सकते हैं। इससे और ज्यादा असर देखने को मिलता है।
- चेहरे को अच्छे से धो लें फिर इस पैक को अप्लाई करें।
- 15 मिनट बाद चेहरा धो लें।
- मुंह धोने के लिए फेस वॉश या साबुन का इस्तेमाल न करें।