India News(इंडिया न्यूज), Face Wash Tipsबरसात का मौसम गर्मी से राहत तो दिलाता है, लेकिन इसके साथ ही त्वचा से जुड़ी परेशानियां भी लाता है। उमस के कारण स्किन पर बार-बार पसीना आता है, जिससे चेहरा चिपचिपा नजर आता है। जिनकी त्वचा ऑयली होती है, उनके लिए यह मौसम और भी चुनौतीपूर्ण हो जाता है। चेहरे को साफ रखने के लिए लोग बार-बार फेस वॉश करते हैं। कई लोग दिन में 5-6 बार चेहरे को क्लींज करते हैं ताकि डर्ट फ्री रहे। लेकिन बार-बार चेहरा धोने से त्वचा को नुकसान हो सकता है। तो इस बरसात के मौसम में चेहरे को कितनी बार और कैसे साफ रखना चाहिए, यह जानना जरूरी है।

  • बारिश में चेहरे का रखें ख्याल
  • इस लिए करना होता है चीजों का इस्तेमाल

बारिश में इस तरह रखे चेहरे का ख्याल Face Wash Tips

  • एक्सपर्ट्स कहते हैं कि सबसे ज्यादा पसीना सुबह और शाम के समय आता है। ऐसे में इन समयों पर चेहरा जरूर धोना चाहिए। लेकिन चेहरे को धोने के लिए फेस वॉश का उंगलियों से ही इस्तेमाल करें। आप दिन में दो बार चेहरे को फेस वॉश कर सकते हैं। बार-बार चेहरा धोने से त्वचा ड्राई हो सकती है।
  • ब्यूटी एक्सपर्ट्स यह भी कहते हैं कि अपनी स्किन टाइप के अनुसार ही फेस वॉश चुनें। ज्यादा हार्श प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करें और ऐसे फेस वॉश का उपयोग न करें जो रिएक्शन कर सकते हैं। आप किसी स्किन एक्सपर्ट से सलाह लेकर भी फेस वॉश खरीद सकते हैं। Face Wash Tips

कोविड-19 के बाद पर्दा हो रहे ऐसे बच्चे, क्या है Zero Dose Children?

  • ऑयली स्किन वाले लोगों को लैक्टिक एसिड, ग्लाइकोलिक एसिड और सैलिसिलिक एसिड वाले एक्सफोलिएशन प्रोडक्ट्स का उपयोग करना चाहिए। अगर आप मुंहासों और ब्रेकआउट्स से परेशान होकर कोई दवा ले रहे हैं, तो जेंटल क्लींजर का इस्तेमाल करें।
  • इसके साथ ही, चेहरे की त्वचा को ग्लोइंग बनाने के लिए खुद को हाइड्रेट रखें। दिनभर में कम से कम 3 लीटर पानी जरूर पिएं। इससे शरीर से टॉक्सिन्स भी बाहर निकलते रहेंगे और आपकी त्वचा स्वस्थ और चमकदार बनी रहेगी।

खेल ‘मुश्किलों में भी मुस्कुरा देना’.., कोच गौतम को मिला राहुल द्रविड़ से प्यार भरा संदेश, भावुक हुए गंभीर