लाइफस्टाइल एंड फैशन

Skin Toner: दाग-धब्बे और कील-मुंहासों को दूर करने के लिए घर पर इन सब्जियों से बनाए नेचुरल स्किन टोनर

India News (इंडिया न्यूज़), Vegetable Skin Toner: त्वचा की देखभाल के लिए स्किन टोनर का उपयोग करना जरूरी है। यह त्वचा पर जमी धूल-गंदगी को साफ करने के साथ उसके पीएच बैलेंस भी बनाए रखता है। बता दें कि स्किन टोनर का इस्तेमाल चेहरे के ओपन पोर्स को बंद करने के लिए भी किया जा सकता है। इसके अलावा स्किन टोनर त्वचा को हाइड्रेट रखने में भी बेहद फायदेमंद हो सकता है। तो यहां जानिए घर में बनाए जाने वाले कुछ नेचुरल स्किन टोनर के बारे में जानकारी।

कुकुंबर टोनर

  • एक खीरे को कद्दूकस कर उसका रस निकाल लें।
  • इसमें चुटकीभर हल्दी डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
  • 1/2 बड़ा चम्मच पुदीने का रस व 1 छोटा चम्मच नींबू का रस मिलाएं।
  • कुछ बूंदें शहद की डालें और इस्तेमाल करें।
  • यह टोनर टैनिंग दूर करने में कारगर है।

कोरिएंडर टोनर

  • 1/2 कप ताजा धनिया, 1/2 कप गुलाबजल व 1 छोटा चम्मच शहद लें।
  • सभी चीज़ों को पीसकर पेस्ट बनाएं और छान लें।
  • इसे फ्रिज में रखें और चेहरा साफ करके लगाएं।
  • ऑयली स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है ये टोनर।

बीटरूट स्किन टोनर

  • 1/2 कप रोज वॉटर, 1 छोटा चुकंदर कसा हुआ, 1 छोटा चम्मच एलोवेरा जैल लें।
  • इसे स्प्रे बॉटल में भरकर फ्रिज में रखें।
  • क्लीजिंग मिल्क से चेहरा साफ करें और स्किन टोनर लगाकर 20 मिनट छोड़ दें।

टोमैटो टोनर

  • दो टमाटर को पीसकर उसका पेस्ट बना लें और इस पेस्ट में नींबू का रस मिलाएं।
  • एक छोटा चम्मच शहद मिक्स करके इस्तेमाल करें।
  • ओपन पोर्स की समस्या दूर करने में ये टोनर काफी फायदेमंद है।

कैबेज टोनर

  • कप लाल या हरी पत्तागोभी, कप गुलाबजल व बड़ा चम्मच शहद लें।
  • पत्तागोभी को कप पानी में उबालकर छान लें।
  • इसे गुलाबजल व शहद में मिक्स करें और कांच की बोतल में डालकर फ्रिज में रखें।
  • शाम को चेहरा साफ करें और चेहरे पर इस टोनर को स्प्रे करें।
  • सूखने पर फेस पैक लगाएं।
Nishika Shrivastava

Recent Posts

कश्मीर को लेकर एक बार फिर बौखलाया Pakistan, खुद कुछ नहीं कर पाए तो अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कंगाल पाक के पीएम ने की यह अपील

शरीफ ने कश्मीरी लोगों को आत्मनिर्णय के अधिकार के लिए अपना पूर्ण नैतिक, राजनीतिक और…

10 minutes ago

अतीक अहमद को गोली मारने वाले युवकों को बताया ‘देवदूत’, महाकुंभ में इस बैनर ने मचाया बवाल

India News, (इंडिया न्यूज),Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधी अतीक अहमद की हत्या…

27 minutes ago

MP में BJP के महामंत्री ने खुद को मारी गोली, आत्महत्या के पीछे छुपी गहरी साज़िश

India News (इंडिया न्यूज़),BJP Leader Suicide: मध्य प्रदेश के दतिया जिले में भाजपा नगर महामंत्री…

39 minutes ago