लाइफस्टाइल एंड फैशन

Nita Ambani ने इस वजह से बनारस से खरीदी ढेरों साड़ी, पीछे छिपा बड़ा बिजनेस प्लान

India News (इंडिया न्यूज), Nita Ambani: 12 जुलाई 2024 को देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अबानी की शादी राधिका मर्चेंट से होने जा रही है। मार्च में अनंत और राधिका ने 3 दिन की प्री-वेडिंग पार्टी का अयोजन किया था जिसमें बॉलीवुड के दिग्गज सितारों से लेकर मार्क जुकरबर्ग तक शामिल हुए थे। अंबानी की शादी को साल की सबसे बड़ी शादी कहा जा रहा है। यह शादी किसी त्योहार से कम नहीं है। अंबानी की शादी के चर्चे केवल भारत में ही नही बल्कि दुनिया के कोने-कोने में हो रहे है। अनंत की शादी की तैयारी शुरू हो चुकी है।

शादी की तैयारियों के बीच 24 जून को नीता अंबानी ने काशी विश्वनाथ में भगवान के चरणों में शादी का कार्ड चढ़ाया और  आशीर्वाद लिया। इसके बाद नीता अंबानी को बनारस की गलीयों में बनारसी साड़ियों के लिए घूमता हुआ देखा गया। खबरों के अनुसार नीता अंबानी ने थोक मे बनारसी साड़ियो का ऑर्डर दिया है।

  • नीता अंबानी ने 50-60 बनारसी साड़ियो का दिया ऑर्डर
  • साड़ी व्यापारी प्रवीण अग्रवाल ने कहा बुनकरों के लिए अच्छा मौका
  • आखिर क्यों बनारसी साड़ी खास मौको पर पहनी जाती है?

 T20 की खुशी के बीच मुसीबत में फंसे Virat Kohli, बेंगलुरु पुलिस ने इस मामले में दर्ज की FIR

नीता अंबानी ने 50-60 बनारसी साड़ियो का दिया ऑर्डर

बेटे की शादी के लिए माँ नीता अंबानी ने 50 से 60 बनारसी साड़ियों का दिया ऑर्डर दिया था। अंबानी परिवार ने एक साथ इतनी साड़ियों का ऑर्डर इसलिए दिया है, ताकि कारीगरों की कड़ी मेहनत दुनिया के सामने आ सके।
नीता ने अपने होटल में कारीगरों के साथ एक बैठक की जिसमें उन्होनें साड़ी के डिज़ाइन को लेकर चर्चा की ताकि वह साड़िया बड़े दिन के लिए पूरी तरीके से तैयार हो सके।

बला की खूबसूरत है Radhika Merchant की बड़ी बहन, जानें क्या करती है Anjali Merchant?

साड़ी व्यापारी प्रवीण अग्रवाल ने कहा बुनकरों के लिए अच्छा मौका

साड़ी व्यापारी और निर्यातक प्रवीण अग्रवाल ने बोला की बनारसी साड़ी को भौगोलिक संकेत उत्पाद के रूप में शामिल करने और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) पहल में शामिल किए जाने से, इस प्राचीन कला और इसके बुनकरों को जीवन को एक नई उमीद मिली है। जब अंबानी परिवार की शादी में बनारसी साड़ी पहनी जाएगी तो एक बार फिर इसकी चर्चा दुनिया भर में होगी।

PM Modi-Putin: पीएम मोदी के साथ पुतिन ने इलेक्ट्रिक कार में किया सफर, वीडियो हुई वायरल

आखिर क्यों बनारसी साड़ी खास मौको पर पहनी जाती है?

भारत में बनारसी साड़ी आम तौर पर रोज नहीं पहनी जाती बल्कि लोग इसे खास मौको जैसे शादी, त्योहार इत्यादी पर पहनते है। ऐसा इसलिए क्योंकि बनारसी साड़ी सिल्क के कपड़े की होती है। इसके साथ इस पर ज़री का काम किया जाता है और इस पर कारीगर अपने हाथों से डिज़ाइन बनाते है।
बनारसी साड़ी पर असली सोने की तारों से कारीगरी की जाती है इस वजह से यह साड़ी काफी महंगी भी होती है।

Itvnetwork Team

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

58 minutes ago