India News (इंडिया न्यूज़), Oily Skin Care Tips: गर्मियों में त्वचा से जुड़ी समस्याएं काफी आम हो जाती हैं। लेकिन ऑयली स्किन के लोगों के लिए गर्मी और अधिक परेशानियों से भरी होती है। बता दें कि ज्यादा सीबम यानि ऑयल बनने की वजह से त्वचा काफी चिप-चिपी महसूस होती है और साथ ही, पोर्स भी ज्यादा क्लॉग होते हैं। उस पर बढ़ते तापमान की वजह से काफी पसीना भी आता है, जो इस समस्या को और बढ़ा देता है। इसलिए गर्मी के मौसम में ऑयली स्किन का खास ख्याल रखने की जरुरत होती है। तो यहां जानें गर्मियों में ऑयली स्किन की देखभाल के लिए कुछ टिप्स।
स्किन के पोर्स में ऑयल, पसीना और डेड सेल्स इकट्ठा होकर एक्ने कर सकते हैं। इसलिए सुबह और रात को सोने से पहले किसी जेंटल क्लेंजर से जरूर चेहरे को साफ करें। इससे त्वचा के पोर्स में इकट्ठा गंदगी साफ होगी और एक्ने भी कम होंगे। आप किसी ऐसे फेसवॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसमें सेलिसिलिक एसिड हो और साथ में कोई कामिंग एजेंट, जैसे सीका। इससे ऑयल कम होगा और स्किन इरिटेट भी नहीं होगी।
गर्मियों में ऑयल की वजह से चेहरा काफी डल नजर आ सकता है। लेकिन दिनभर चेहरा धोना न तो संभव है और न ही आपकी त्वचा के लिए अच्छा है। ऐसे में स्किन से ऑयल कम करने के लिए ब्लोटिंग पेपर का इस्तेमाल करें। यह स्किन के एक्स्ट्रा ऑयल को अब्जॉर्ब कर लेगा।
गर्मियों में स्किन को एक्सफोलिएट करना बेहद जरूरी होता है। इससे त्वचा पर इकट्ठा डेड सेल्स साफ होते हैं और पोर्स की गंदगी भी साफ होती है। इसलिए हफ्ते में एक बार जरूर अपनी स्किन को एक्फोलिएट करें। इसके लिए केमिकल पील, जिसमें एएचए और बीएचए हो, काफी फायदेमंद हो सकती है।
गर्मियों में हैवी मॉइस्चराइजर लगाने से ऑयली स्किन को और चिप-चिपाहट महसूस हो सकती है। इसलिए जेल बेस्ड लाइट मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें। इससे आपकी त्वचा चिपचिपी भी नहीं होगी और आपकी स्किन को काफी फायदा भी मिलेगा।
धूप से त्वचा की रक्षा हर मौसम में करने की जरूरत होती है। लेकिन गर्मियों में यह और जरूरी हो जाता है, क्योंकि तेज धूप की वजह से टैनिंग और सनबर्न का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए एसपीएफ 50 वाले सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें। साथ ही, PA++++ वाला सनस्क्रीन ही चुनें, ताकि यूवी ए और यूवी बी, दोनों से सुरक्षा मिले।
Sanchar Saathi App: Cyber Fraud पर लगेगा अब फुल स्टॉप भारतीय सरकार ने लांच किया…
Trending Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न वीडियो वायरल होता ही रहता है।…
India News (इंडिया न्यूज), UP Police Bharti: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती को लेकर बड़ा…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के छठे दिन संगम तट…
टीम इंडिया में स्टार कल्चर पूरी तरह हावी था। सीनियर खिलाड़ी अपनी मनमानी कर रहे…
Bizarre News: अमेरिका के वर्जीनिया की रहने वाली क्लेयर विकॉफ अक्सर रात को पुरुष बनकर…