Pedicure At Home: चेहरे के साथ ही हमारे हाथों और पैरों की देखभाल भी काफी ज्यादा जरूरी होती है। क्योंकि चमकते चेहरे के साथ अगर हाथ और पैर गंदे दिखते हैं। तो सारा लुक ही खराब करने लग जाता है। बाहर की धूप, धूल और मिट्टी के कारण पैरों का काफी बुरा हाल हो जाता है। हमारे पैर अक्सर ही डेड स्किन तथा टैनिंग से काफी ज्यादा खराब दिखने लगते हैं। इसलिए महिलाएं अक्सर पार्लर जाती हैं। लेकिन अब आपको पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि घर में चावल के घोल से आप अपने पैर को साफ कर सकती हैं। आइए जानते हैं कि किस तरह से चावल का इस्तेमाल करें।
घऱ पर पेडीक्योर करने के लिए आपको चावल के आटे की जरूरत पड़ेगी। घर पर ही आप चावल का आटा तैयार कर सकती हैं। चावल का आटा नेचुरल स्क्रब की तरह काम करता है। आपको पैरों को साफ करने के लिए चावल के आटे के साथ साबुन की भी जरूरत पड़ेगी।
पैरों की टैनिंग के लिए चावल का इस तरह करें इस्तेमाल
आपको बता दें कि एंटी टैनिंग घोल बनाने के लिए नहाने वाले साबुन को अच्छी तरीके से पीस लें। जिसके बाद साबुन को किसी प्लेट में निकाल लें। इसके बाद साबुन और चावल के आटे को अच्छे से मिला लें। जिसके बाद इस मिश्रण को किसी बाल्टी या फिर टब में डाल लें। जिसके बाद इसमें हल्का गुनगुना पानी डालकर इसे अच्छी तरीके से मिक्स कर लें। इस पानी में अपने पैरों को 10 से 15 मिनट तक डुबोकर रख दें।
जिसके बाद अपने पैरो को टब से बाहर निकालकर ब्रश की सहायता से अच्छे से साफ कर लें। जिसके बाद अच्छे से पोछकर पैरों को सुखा लें और फिर हल्का सा मॉइश्चराइजर लगा लें।
बता दें कि चावल का आटा डेड स्किन को बेहद ही आसानी से साफ कर देता है। इससे हमारी स्किन की रंगत काफी निखर आती है। इसके अलावा चावल का आटा आपको झुर्रियों से भी बचाएगा।