India News (इंडिया न्यूज), Newly Wed Bride: परिवार में नई बहू का आना एक नए अध्याय की शुरुआत है, जहां उम्मीदें और भावनाएं अपने चरम पर होती हैं। लेकिन कई बार कुछ ऐसी बातें हो जाती हैं जो नई बहू के लिए तनाव का कारण बन सकती हैं। खासकर अगर सास और बहू के बीच बातचीत पर ध्यान न दिया जाए तो यह रिश्ते में दरार पैदा कर सकता है। यहां हम आपको कुछ ऐसी बातें बताएंगे जो सास को नई बहू से कहने से बचना चाहिए ताकि रिश्ते में मिठास बनी रहे।

  • सास की इस बात का होता है बहू के दिल पर असर
  • कभी नहीं कहनी चाहिए ये बात

इन तानों का होता है असर Newly Wed Bride

1. “हमारे सामने तो ऐसा नहीं होता था”

ऐसे शब्द अक्सर नई बहू को यह एहसास करा सकते हैं कि उसे किसी तरह से कम आंका जा रहा है। हर पीढ़ी के अपने तरीके होते हैं और विचारधाराएं भी समय के साथ बदलती रहती हैं। बेहतर है कि नई बहू के तौर-तरीकों और सोच को उसके समय के हिसाब से स्वीकार किया जाए। ऐसा कहने से नई बहू को लगेगा कि उसकी आजादी और विचारों का सम्मान नहीं किया जा रहा है, जो तनाव का कारण बन सकता है। 2. “क्या तुम्हारे मायके में ऐसा होता है?”

ऐसे शब्द नई बहू के माता-पिता के लिए अपमानजनक माने जाते हैं। कोई भी उस परिवार के बारे में बुरी बातें सुनना पसंद नहीं करता, जहाँ वह बड़ा हुआ हो। इससे न केवल उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुँचती है, बल्कि रिश्तों में दूरियाँ भी आती हैं। बेहतर है कि ऐसी बातों से बचें और बहू और उसके परिवार के साथ अच्छा व्यवहार करें।

राहु-केतु चलेंगे उल्टी चाल, सोने की तरह चमकेगा इन राशियों की किस्मत

3. “तुम्हें कुछ नहीं आता” Newly Wed Bride

नई बहू के काम में कमियाँ निकालना या उसे नाकाबिल कहना उसके आत्मविश्वास को कमज़ोर कर सकता है। हर व्यक्ति का अपना तरीका होता है और बहू को घर के कामों में महारत हासिल करने में थोड़ा समय लग सकता है। सास को धैर्य रखना चाहिए और बहू को सीखने का मौका देना चाहिए। सकारात्मक तरीके से समझाने से बहू का मनोबल बढ़ेगा और वह खुशी-खुशी नई ज़िम्मेदारियाँ उठा पाएगी।

4. “तुमने हमारे बेटे की आदतें को बिगाड़ दिया हैं”

ये शब्द किसी भी महिला के लिए बेहद अपमानजनक हो सकते हैं। जब सास अपनी बहू पर अपने बेटे की आदतें बिगाड़ने का आरोप लगाती है, तो इससे बहू को बहुत दुख हो सकता है। यह जरूरी है कि सास अपने बेटे की बदलती आदतों को समझने की कोशिश करे और उनके रिश्ते में दखल न दे।

18 अगस्त से इन राशियों के लिए होगा चमत्कार, 45 दिन तक राजा की जिएंगे जिंदगी

5. “वह एक दिन घर तोड़ देगी”

कोई भी बहू घर तोड़ने वाली कहलाना नहीं चाहती। यह सच है कि कई बार बहुएँ अपनी सास के साथ रहना नहीं चाहती हैं। कुछ मामलों में भाई को भाई से अलग करने की साजिशें भी रची जाती हैं, लेकिन हर कोई एक जैसा नहीं हो सकता। अगर नई बहू पर बिना किसी वजह के आरोप लगाए जाएं, तो वह दुखी रहेगी और हमेशा खुद को दोषी महसूस करेगी। Newly Wed Bride

विदेश ‘…तो तबाह हो जायेगा Iran’, कौन बन गया इजरायल का नया तिमारदार? दो मुस्लिम देशों के बीच जबरदस्ती घुसा