India News (इंडिया न्यूज़), Nail Care Tips: फैशन के इस दौर में हर कोई अपने लुक और खूबसूरती का खास ख्याल रखता है। महिलाएं हर मौके पर परफेक्ट दिखने के लिए काफी मेहनत करती हैं। नाखून भी इन्हीं में से एक है, जिन्हें परफेक्ट लुक देने के लिए आजकल कई लड़कियां नेल एक्सटेंशन का सहारा ले रही हैं। बता दें कि बीते कुछ समय से यह काफी आम हो चुका है और लगभग हर महिला द्वारा कराया जाता है। अगर आप मानसून के सीजन में अपने नाखून की खूबसूरती बढ़ाने के लिए नेल एक्सटेंशन कराने या फिर हटाने जा रही हैं, तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें।
अगर आप नेल एक्सटेंशन कराने का मन बना रही हैं, तो इससे पहले अपने नाखूनों को काटना न भूलें। दरअसल, ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आप बड़े नाखून पर नेल एक्सटेंशन कराते हैं, तो इससे नेल बेड जल्दी टूटने लगते हैं और आपके नाखून कमजोर हो जाते हैं। इसकी वजह से जब आपके नाखून नेचुरली बड़े होते हैं, तो जल्दी-जल्दी टूटने लगते हैं।
लगातार नेल एक्सटेंशन करवाने की वजह से कई बार नाखूनों में नमी की कमी होने लगती है। इसकी वजह से क्यूटिकल्स हार्ड होने लगते हैं और नाखून काफी रफ और खुरखुरे नजर आने लगते हैं। अगर आप नेल एक्सटेंशन हटवा रहे हैं, तो रोजाना 1 हफ्ते तक तेल या मॉइश्चराइजर से नाखून की मालिश जरूर करें। आप इसके लिए कोकोनट, आलमंड, ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आपने नींद एक्सटेंशन रिमूव करवाया है, तो कुछ दिनों तक नेल पेंट से दूरी जरूर बनाए रखें। जरूरत होने पर अगर आपको नेल पेंट लगाना भी पड़े, तो रात में सोने से पहले इसे ध्यान से रिमूव कर लें। दरअसल, ऐसा करना इसलिए जरूरी है क्योंकि नेल एक्सटेंशन की वजह से नाखूनों को हवा नहीं मिल पाती है। ऐसे में अगर आप नेलपेंट लगा लेंगे, तो यह पूरी तरीके से कवर हो जाएंगे, जिसकी वजह से आपके नाखून प्राकृतिक हवा के संपर्क में नहीं आ पाएंगे।
कई बार नेल एक्सटेंशन करवाने की वजह से आपके नाखून पतले और कमजोर होने लगते हैं। इसलिए अगर आप नेल एक्सटेंशन रिमूव कर रहे हैं, तो इसके बाद नाखूनों पर नेल स्ट्रॉन्गनर जरूर अप्लाई करें। साथ ही नेल पेंट लगाने से पहले भी इसका इस्तेमाल करें, ताकि नाखून मजबूत बने रहें।
रूस का ये निर्णय यूक्रेन द्वारा ब्रांस्क क्षेत्र में रूसी युद्ध सामग्री डिपो को लक्षित…
Ranveer Allahbadia: शराब को घर के उत्तर-पूर्व दिशा में रखना शुभ होता है।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
Terror Attack in Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम इलाके में आतंकियों ने वाहनों…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनावों की आधिकारिक घोषणा से पहले ही…
Viral News Of Jhunjhun: यह घटना बगड़ इलाके के एक निराश्रित गृह में रहने वाले…