India News(इंडिया न्यूज़), Tara Look For New Year, दिल्ली: त्योहारों का समय खत्म हो चुका है और अब सभी की नजर नए साल पर जा टिकी है। नए साल पर हर बार लोग बड़ी-बड़ी पार्टी में भाग लेते हैं और अपने नए साल की शुरुआत नाचते गाते हुए करते हैं। ऐसे में बेहतरीन लुक भी काफी जरूरी होता है। वही बात की जाए नए साल की थीम की तो हर बार कुछ चमक धमक और ग्लैमरस लुक के साथ ही नए साल की शुरुआत की जाती है। आज की इस रिपोर्ट में हम तारा सुतारिया की कुछ ग्लैमरस लोग आपके लिए लेकर आए हैं।

One Shoulder White Dress

इस तरह की ड्रेस को आप अपने नए साल की लुक में जोड़ सकते है। जिससे की आप खुल कर डांस कर सकते है।

Brown With Black Formal

इस तरह के लुक को आप अपने ऑफिंस में भी कैरी कर सकते है। जो प्रोफेशनल के साथ फैशनेबल भी लगता है।

shimmery peach dress

तारा के बर्थडे ड्रेस को भी आप अपने नए साल के लुक में जोड़ सकते है। ये लुक आपको पूरी पार्टी में सबसे अलग ही दिखाएगा।

 

ये भी पढ़े: