India News (इंडिया न्यूज), Dating Leave: कई बार कामकाजी युवाओं को ऐसी समस्या का सामना करना पड़ता है जब ऑफिस और काम के दबाव के कारण उन्हें खुद के लिए समय नहीं मिल पाता है। कंपनियां अक्सर वर्क-लाइफ बैलेंस के लिए कई तरह के उपाय अपनाती हैं। इस कंपनी ने अपने कर्मचारियों को वर्क-लाइफ बैलेंस देने के लिए ऐसी पहल शुरू की है जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है।
सैलरी के साथ डेट लीव भी देगी ये कंपनी
यह पहल व्हाइटलाइन ग्रुप नाम की थाईलैंड की कंपनी ने की है। यह कंपनी मार्केटिंग एजेंसी के तौर पर काम करती है। स्ट्रेट्स टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने अपने कर्मचारियों को डेट पर जाने के लिए पेड लीव देने का ऐलान कर दिया है। जिससे कंपनी के कर्मचारी अपने पार्टनर के साथ डेट पर जाने के लिए कंपनी से छुट्टी ले सकेंगे और उस दिन की सैलरी भी उनके खाते में जमा कर दी जाएगी।
टिंडर गोल्ड और प्लेटिनम का भुगतान करेगी कंपनी
कंपनी ने इस लीव पॉलिसी का नाम टिंडर लीव रखा है, जिसे डेटिंग लीव भी कहा जा रहा है। कंपनी ने यह भी कहा है कि वह अपने कर्मचारियों के लिए टिंडर गोल्ड और टिंडर प्लेटिनम सब्सक्रिप्शन का भुगतान भी करेगी। यह लीव और टिंडर सब्सक्रिप्शन पेमेंट ऑफर उसके सभी कर्मचारियों के लिए है। हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया कि टिंडर लीव के तहत कर्मचारी कितनी छुट्टियां ले सकते हैं।
आपकी रोज की ये 5 बुरी आदतें सड़ा रही है आपके दिमाग की नसें, धीरे-धीरे गला देंगी ऐसे की…?
ये कर्मचारी उठा सकेंगे टिंडर लीव का लाभ
व्हाइटलाइन ग्रुप की टिंडर लीव पॉलिसी जुलाई से शुरू हो गई है और इस साल के अंत तक कंपनी से जुड़ने वाले कर्मचारी इस ऑफर का लाभ उठा सकेंगे। कंपनी ने प्रोफेशनल सोशल नेटवर्क लिंक्डइन पर भी इस पॉलिसी की जानकारी दी है। कंपनी ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट में लिखा है- हमारे कर्मचारी किसी को डेट करने के लिए टिंडर लीव का इस्तेमाल कर सकते हैं।
कंपनी को उम्मीद- कर्मचारियों के काम में सुधार आएगा
बताया जा रहा है कि कंपनी ने अपने कर्मचारियों की बेहतरी को ध्यान में रखते हुए इस अनूठी मुहिम की शुरुआत की है। कंपनी का मानना है कि प्यार में पड़ने से कर्मचारियों की खुशी बढ़ती है और इससे आखिरकार उनकी उत्पादकता बढ़ती है। कंपनी की पॉलिसी के मुताबिक, इस साल 9 जुलाई से 31 दिसंबर तक कंपनी से जुड़ने वाले कर्मचारियों को ऑफर का लाभ मिलेगा। फिलहाल कंपनी में करीब 200 कर्मचारी हैं।