India News (इंडिया न्यूज़), Natural Face Cleansers: चेहरे की चमक को बढ़ाने और उसे हेल्दी रखने में नेचुरल क्लेंजर बहुत ही फायदेमंद होते हैं। लेकिन इसके लिए किन चीज़ों का इस्तेमाल करें, ये सोच रहें हैं, तो यहां है इसका जवाब। हम आज आपके लिए लेकर आए हैं आपकी रसोई में रखे हुए 8 नेचुरल क्लेंजर, जिनमें से आप किसी का भी इस्तेमाल करके अपनी त्वचा को निखार सकते हैं। ये क्लेंजर ना सिर्फ आपकी स्किन के लिए बेस्ट हैं, बल्कि आसानी से उपलब्ध हैं। तो यहां जानिए इन 8 प्राकृतिक क्लेंजर के बारे में जानकारी।

  1. थोड़ी सी कॉफी और चीनी लें और इन्हें अच्छे से मिलाकर अपने चेहरे पर रगड़ लें। यह चेहरे की अच्छे से मालिश करने के साथ क्लीनिंग और स्क्रबिंग भी करता है। करीब दस मिनट तक स्क्रबिंग करने के बाद चेहरे को धो लें।
  2. आसानी से आपके रसोई घर में उपलब्ध होता है, कच्चा दूध। कच्चा दूध लें और इससे अपने चेहरे को अच्छी तरह से मसाज करें। यह चेहरे की प्राकृतिक रूप से सफाई करता है।
  3. आपकी रसोई में कुछ ना भी हो, तो शहद तो होगा ही। बस शहद को अपने चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें। इसे 15-20 मिनट के लिए चेहरे पर लगा लें और फिर चेहरे को धो लें।
  4. दो केले खाकर अपनी सुबह की शुरुआत करें और केले के छिलके के अंदर के हिस्से को चेहरे पर रगड़ कर अच्छे से मसाज करें और करीब 10 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर धो लें।
  5. थोड़ा सा कच्चा दूध लें और इसके ऊपर थोड़ा सा नींबू का रस निचोड़ कर डाल दें। अब इस मिश्रण को नहाने से पहले चेहरे पर अच्छे से लगा लें और मसाज करें। इसे थोड़ी देर के लिए छोड़ दें और फिर चेहरा धो लें।
  6. सबसे पहले थोड़ा बेसन, योगर्ट और शहद लें। इन तीनों को एक कटोरी में अच्छी तरह से मिला लें। इसके बाद 15-20 मिनट के लिए इन्हें अपने चेहरे पर लगा लें और सादे पानी से धो लें। बस हो गया। यह चेहरे की सफाई के लिए बेहतरीन फेस पैक है।
  7. जब भी संतरा खाएं, इसके छिलकों को फेंके नहीं, बस सुखा लें और इन्हें पीसकर रख लें। इस पाउडर से चेहरे को रगड़ लें और फिर धो लें।
  8. मसूर की दाल का महीन पाउडर बनाकर रख लें। नहाने से पहले रोजाना इससे अपने चेहरे की हल्के हाथों से मसाज करें और उसके बाद धो लें।

 

Read Also: डल, ड्राई और बेजान स्किन को फिर से निखारने के लिए इन घरेलू नुस्खों को अपनाएं (indianews.in)