इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, Christmas party ideas): बिजी लाइफ स्टाइल होने के कारण,आप इस क्रिसमस पर कुछ खास प्लान नहीं कर पाऐ है. और हर साल बाहर क्रिसमस पार्टी में जाकर थक गए हैं, तो इस क्रिसमस घर पर ही रहकर परिवार के साथ सेलिब्रेट कर सकते हैं.

वैसे भी घर में पार्टी ऑर्गेनाइज करना बहुत कठिन नहीं होता, तो चलिए आज इस लेख में जानते हैं कैसे आप क्रिसमस का जश्न घर पर परिवार के साथ धूमधाम से मनाया जा सकता हैं.

थीम बेस्ड रखें पार्टी

सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करने के लिए घर में थीम बेस्ड पार्टी का आयोजन कर सकते हैं. जैसे कि कोई एक  कलर , ऐसे में जो लोग आपके पार्टी में आएंगे सभी उसी रंग के कपड़े पहने होगे.

घर पर बनाए खाने

क्रिसमस पर सभी की छुट्टी होती हैं. आजकल के बिजी लाइफ में हम अपने परिवार और बच्चों को समय नहीं दे पाते हैं. ऐसे में आप चाहे तो अपने परिवार के साथ मजेदार खाने की चीजें घर पर खुद से बना सकतें है.

फूड फन थीम पार्टी

फूड फन थीम पार्टी ऑर्गेनाइज करने के लिए  कुछ ऐेसे फूड्स को पार्टी  में रखें जिसको खाने में कांप्टिशन आप करा सकें. जैसे गोलगप्पा खाना , बिस्किट के पैकेट खत्म करना.

Also Read: हिमाचल में BF.7 वैरिएंट की हुई पुष्टि