India News (इंडिया न्यूज़), Monsoon Itching, दिल्ली: बारिश में भीगना किसे नहीं पसंद। हर कोई बारिश का लुत्फ़ उठाना चाहता है। कुछ लोग इस लम्हे को बोहोत एन्जॉय भी करते हैं। हालाँकि जब पुरे दिन काम करते करते आप पसीने में तर बतर होजाते हैं , उस समय जब हमारे ऊपर बारिश की बूँदें गिरती हैं , उस वक्त रशेस और खुजली की समस्या बढ़ जाती है । इस समस्या से निजात पाने के लिए हम लोशन वगैरह भी लगाते हैं , इसके बावजूद इससे छुटकारा पाना मुश्किल होजाता है। अगर आपको भी कुछ इसी तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तोह अब घबराने की ज़रूरत नहीं है। हम लाएं हैं कुछ ऐसे घरेलु उपाय जिन्हें आजमाकर आप इससे छुटकारा पा सकते हैं। आइये जानते हैं इस बारे मे।
खुजली और रशेस के लिए बारिश का पानी किसी रामबाण से कम् नहीं है। नीम में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं , इस्सका उपयोग करने से आपको खुजली से बोहोत जल्द राहत मिलेगी। इससे इस्तेमाल करने का तरीका बेहद आसान है। आप १० से १५ नीम के पत्ते उबाल लीजिये। इसके बाद इसे ठन्डे पानी में मिलाकर नाहा लीजिये।
नारियल का तेल भी अपने एंटीबैक्टीरियल गुणों के लिए खासतौर पर जाना जाता है। इसके लिए आप नारियल के तेल को प्रभावित हिस्से पर लगाएं। इससे आपके स्किन में मॉइस्चर बरकरार रहती है और बोहोत जल्द आपको खुजली से छुटकारा मिलेगा। यह आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।
बाद अगर स्किन के देखभाल की हो , और एलो वेरा जेल का नाम न आये ऐसा तोह नहीं हो sakt। हाँ दोस्तों , ये बात एकदम सच्च ह। एलो वेरा जेल भी हमारे स्किन के लिए किसी रामबाण से कम् नहीं है। आप इसका इसतेमाल करके अपने आप को स्किन में होने वाली तकलीफो से निजात दिला ाकते हैं। इसमें भी एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो आपको संक्रमण से होने वाली तकलीफो से बच्चते हैं। इसमें दोस्तों सूथिंग गन भी होता है जो की आपके स्किन पर हो रही जलन से छुटकारा दिलाता है। आप इसका इस्तेमाल करके तुरंत नतीजे हासिल कर सकते है।
रशेस से छुटकारा दिलाने में सेब का सिरका भी बेहद असरदार माना जाता ह। इससे भी खुजली दूर करने में मदद मिल सकती है. इसके लिए आप गुनगुने पानी में सेब का सिरका मिलाएं और इसे प्रभावित हिस्से पर लगाएं या फिर पानी से नहा लें.
टी ट्री आयल भी एंटी बैक्टीरियल गुणों के लिए जाना जाता ह। इसका इस्तेमाल करके आप बोहोत जल्द रशेस और खुजली जैसी आजम स्किन रिलेटेड बिमारियों से छुटकारा पा सकते हो आप तेल को प्रभावित हिस्सों पर कॉटन की मदद से लगाएं. फिर कुछ देर के बाद इसे पानी से धो लें.
ये भी पढ़े: पंजाब 95 का पहला लुक आया सामने, फिल्म को लेकर बढ़ता जा रहा है विवाद
Roasted Gram: भुने हुए चने एक सुपरफूड हैं, जो पथरी, शुगर, लिवर और किडनी की…
Trending News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शादी के 4 साल बीत जाने के बाद भी पति…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…
Trending News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक निकाह समारोह की हैरान कर देने वाली…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Bihar Politics: बिहार उपचुनाव का नतीजा एनडीए के पक्ष में आया है।…