India News (इंडिया न्यूज़), Benefits of Turmeric For Skincare: सदियों से स्किन केयर के लिए हम दादी-नानी के नुस्खे अपनाते आए हैं। चेहरे की रंगत निखारने से लेकर एक्ने जैसी समस्याओं तक, इनके पिटारे में हर परेशानी का हल होता है। इन्हीं नुस्खों में एक नुस्खा हल्दी लगाने का भी है। कितने ही फेस पैक्स आदि में हल्दी को मिलाया जाता है। आयुर्वेद में भी हल्दी को काफी गुणकारी माना जाता है, इसलिए हल्दी वाला दूध पीने की सलाह दी जाती है। लेकिन में हम त्वचा पर हल्दी लगाने के फायदों (Turmeric Benefits) के बारे में बताएंगे। जाने कैसे हल्दी आपकी स्किन के लिए फायदेमंद हो सकती है।
एक्ने त्वचा के पोर्स में तेल और डेड सेल्स इकट्ठा होने की वजह से होता है। ऑयल और डेड सेल्स पोर्स को क्लॉग कर देते हैं, जिसके कारण वहां बैक्टीरिया पनपने लगते हैं और एक्ने होता है। ऐसे हल्दी में पाए जाने वाले एंटीबैक्टिरीयल गुण, बैक्टीरियाज को खत्म करके, एक्ने ठीक करने में सहायता कर सकते हैं। इसलिए अगर कील-मुंहासों की समस्या है, तो हल्दी काफी मददगार साबित हो सकती है।
Summer Hairstyles: गर्मियों में लंबे बालों से परेशान हैं तो, अपनाएं ये नए हेयरस्टाइल – India News
हल्दी का इस्तेमाल चोट को जल्दी ठीक करने के लिए भी किया जाता है। यह चोट की सूजन को कम करके, दर्द से राहत दिलाने में कारगर होती है। साथ ही, हल्दी नए सेल्स बनाने में भी मदद करती है, जिससे घाव जल्दी भरते हैं और इनके निशान भी हल्के होते हैं।
उम्र के साथ-साथ त्वचा धीली पड़ने लगती है और धीरे-धीरे फाइन लाइन्स और झुर्रियां नजर आनी शुरू हो जाती हैं। हालांकि, कई बार ऑक्सीडेटिव तनाव की वजह से एजिंग के लक्षण उम्र से पहले दिखने लग जाते हैं। ऐसे में हल्दी में मौजूद कर्क्युमिन, इन लक्षणों को कम करने और स्किन की इलास्टिसिटी को बढ़ाने में मदद करती है। यह सन स्पॉट्स, हाइपरपिग्मेंटेशन और सनबर्न जैसी समस्याओं को कम करने में मदद करते हैं।
हल्दी में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो सूजन कम करने में मदद करती है। यह एक्ने या किसी चोट की वजह से होने वाली सूजन को कम करके, उनसे राहत दिलाने का काम करती है। इतना ही नहीं, यह सोरोसिस और एक्जीमा जैसी समस्याओं की वजह से होने वाली रेडनेस से भी राहत दिलाने में मदद करती है।
Delhi Crime: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शुक्रवार को झारखंड की राजधानी रांची से…
Sapne Mein Bhagwan Ke Dikhne ka Arth: सपने में भगवान से बात करते हुए देखने का…
India News (इंडिया न्यूज़),Indore News: इंदौर स्थित IT और बीपीओ कंपनी टास्कस में बुधवार रात…
India News (इंडिया न्यूज), Medical Board in MP: मध्य प्रदेश सरकार जल्द मेडिकल बोर्ड को…
India News (इंडिया न्यूज), REET 2025: राजस्थान में 2025 में आयोजित होने वाली रीट एग्जाम…
Yuzvendra Chahal RJ Mahvash Dating: हाल ही में आरजे मह-वश के साथ युजवेंद्र की क्रिसमस…