India News (इंडिया न्यूज़), Summer Aloe Vera: एजिंग के लक्षणों को धीमा करने में एलोवेरा काफी लाभकारी होता है। बता दें कि गर्मियों में इसकी मदद से आप पिंपल फ्री स्किन भी पाना सकते हैं। इसके अलावा एलोवेरा एक नेचुरल क्लींजर की तरह भी काम करता है। ऐसे में इससे बना फेस पैक आपको साफ, यंग और कोमल त्वचा दिलाने में मदद कर सकते है। तो यहां जान लें इसे बनाने की विधि और इस्तेमाल करने का तरीका।
एलोवेरा फेस पैक बनाने की सामग्री:
खीरा- 1, दही- 2 चम्मच, एलोवेरा जेल- 2 चम्मच, नींबू का रस- कुछ बूंदें।
एलोवेरा फेस पैक बनाने की विधि:
- एलोवेरा फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में 2 चम्मच दही लें।
- इसके बाद इसमें नींबू के रस की कुछ बूंदें और 2 चम्मच एलोवेरा जेल डालकर मिलाएं।
- इसके बाद इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
- बस तैयार है एलोवेरा फेस पैक।
Tan Removal के लिए मिनटों में गायब करता है टमाटर फेशियल, इन चार स्टेप्स को करें फॉलों – India News
एलोवेरा फेस पैक लगाने का तरीका:
- एलोवेरा फेस पैक लगाने के लिए सबसे पहले खीरे को धोकर दो भागों में काट लें।
- इसके बाद खीरे के टुकड़े को इस तैयार पैक में डुबोएं।
- अब इस खीरे को अपने पूरे फेस पर रगड़ें।
- फिर लगभग 5 मिनट तक खीरे से फेस मसाज करें।
- इसके बाद इसे कुछ देर ऐसे ही छोड़कर सूखने दें।
- बस फिर ठंडे पानी की मदद से फेश वॉश कर लें।