इंडिया न्यूज (Skin Care Tips )
चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने में जितना किरदार कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का है उतना ही किरदार घरेलू नुस्खों का भी है। दरअसल हमारी स्किन को हर समय देखभाल की जरूरत होती है तभी चेहरे पर निखार आता है। अक्सर आॅयली स्किन की महिलाएं चेहरे के मुहांसों से बेहद परेशान रहती हैं जिन्हें दूर करने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट और नुस्खों का इस्तेमाल करती हैं, जिनका कई बार स्किन पर साइड इफेक्ट भी होता है। चेहरे को बेदाग और कई समस्याओं से छुटकारा दिलाने के लिए चलिए जानते हैं घरेलू नुस्खों के बारे में। ये नुस्खा तैयार होगा ऐलोवेरा और गिलोय से।

गिलोय और एलोवेरा में कौन से पोषक तत्व पाए जाते?

गिलोय: गिलोय में एक तरह से एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी और कैंसर रोधी गुण पाए जाते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं गिलोय में गिलोइन नाम का ग्लूकोसाइड, पामेरिन, टीनोस्पोरिन, टीनोस्पोरिक एसिड मौजूद होता है।

एलोवेरा: एलोवेरा में विटामिन ए, सी, ई, फॉलिक एसिड, कोलीन, बी1, बी2, बी3 और बी6 पाया जाता है। ये सभी पोषक तत्व स्किन और बाल के लिए काफी जरूरी मानें जाते हैं।

गिलोय और एलोवेरा फेस पैक कैसे बनाएं?

  • गिलोय और एलोवेरा को चेहरे पर क्रीम या फेस पैक की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। गिलोय और एलोवेरा का फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में गिलोय की कुछ पत्तियां लें और एलोवेरा के तने से जेल निकालें। अब इस मिश्रण को ग्राइंडर में बारीक पीस लें। गिलोय और एलोवेरा के मिश्रण में थोड़ी सी हल्दी और बेसन मिलाएं।
  • अगर आपको पेस्ट ज्यादा गाढ़ा लगता है, तो इसमें थोड़ा सा गुलाब जल भी मिलाया जा सकता है। अब चेहरे को पानी और फेशवॉश से क्लीन करने के बाद गिलोय और एलोवेरा से बना फेस पैक लगाएं। 15 से 20 मिनट तक ये फेस पैक चेहरे पर लगा रहने दें। जब फेस पैक सूख जाए, तो इसे स्क्रब की तरह पानी से क्लीन करें।

चेहरे पर लगाने के फायदे

गिलोय में मौजूद एंटीआॅक्सीडेंट्स एलोवेरा में पाया जाने वाला विटामिन ए, सी, ई, चेहरे को अंदर से क्लीन करने में मदद करते हैं, जिसकी वजह पिंपल्स और एक्ने से निजात पाने में मदद मिलती है। वहीं एलोवेरा की तासीर ठंडी होती है। जब एलोवेरा और गिलोय एक साथ लगाए जाते हैं, तो ये उम्र के साथ चेहरे पर होने वाली झुर्रियों से राहत दिलाने में मदद करती है।

ये भी पढ़ें: जानिए बारिश में कौन सी चीजें खाने में हैं फादयेमंद, कौन सी नुकसानदायक?

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube