India News (इंडिया न्यूज़), Home Remedies To Lighten Dark Lips Naturally: होठों का कालापन दूर करने के लिए लोग बाजार से महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन उनका असर नहीं दिखाई देता है। बता दें कि सिगरेट पीने या केमिकल से भरे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से भी होंठ काले हो सकते हैं। इसके अलावा अगर आप बार-बार अपने होठों को चाटते हैं या कम पानी पीते हैं, तो इसकी वजह से भी होठों का रंग काला हो सकता है। तो यहां जानें कुछ ऐसे घरेलू उपाय, जिन्हें अपनाकर होठों का कालापन कम किया जा सकता है।
होठों का कालापन कैसे दूर करें?
एक्सफोलिएट
मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाने के लिए अपने होठों को मुलायम टूथब्रश या लिप स्क्रब से धीरे-धीरे रगड़ें।
हाइड्रेट
अपनी त्वचा सहित अपने शरीर को हाइड्रेटेड रखने के लिए खूब सारा पानी पिएँ।
लिप बाम
प्राकृतिक तत्वों जैसे मोम, नारियल तेल या शिया बटर से बना पौष्टिक लिप बाम लगाएँ।
नींबू का रस
कॉटन बॉल का उपयोग करके अपने होठों पर नींबू का रस लगाएँ, लेकिन सावधान रहें क्योंकि ज़्यादा इस्तेमाल से वे रूखे हो सकते हैं।
शहद
अपने होठों पर शहद लगाएँ, क्योंकि इसके प्राकृतिक जीवाणुरोधी गुण उन्हें शांत और हल्का करने में मदद कर सकते हैं।
धूम्रपान से बचें व कैफीन का सेवन करें सीमित
आगे चलकर कालेपन को रोकने के लिए इन आदतों को कम करें या उनसे बचें।
लिप मसाज
रक्त परिसंचरण को बेहतर बनाने के लिए अपने होठों पर गोलाकार गति से धीरे-धीरे मसाज करें।
ज्यादा गर्म ना खाएं
बहुत ज़्यादा गर्म खाना खाने या पीने से बचें और अपने होठों को बार-बार न चाटें।