India News (इंडिया न्यूज़), Homemade Hair Serum: बालों का गिरना सामान्‍य बात है, लेकिन अगर ये काफी अधिक मात्रा में गिर रहे हैं तो ये चिंता का विषय हो सकता है। गिरते बालों की समस्‍या को रोकने के लिए बाजार में कई तरह के प्रोडक्‍ट मिलते हैं, लेकिन इन कैमिकलयुक्‍त प्रोडक्‍ट का इस्‍तेमाल कई बार बालों को नुकसान भी पहुंचा जाता है। तो ऐसे में जानिए हेयर सीरम रेसिपी, जो बालों के लिए दवा की तरह काम कर सकता है। हेयर फॉल रोकने के साथ इन्‍हें घना और लंबा भी बना सकता है। तो यहां जानिए इस नेचुरल सीरम को बनाने और इस्‍तेमाल का तरीका।

हेयर सीरम के लिए सामग्री:

एक ग्‍लास पानी, एक चम्‍मच प्‍याज का बीज (कलौंजी), एक चम्‍मच चाय पत्‍ती, एक चम्‍मच मेथी, चार से पांच करी पत्‍ते, दो प्‍याज के छिलके, एक इंच अदरक का टुकड़ा।

हेयर सीरम बनाने का तरीका:

  • इस होममेड हेयर सीरम को बनाने के लिए एक लोहे की कड़ाही को गैस पर रखें।
  • अब गैस ऑन करें और फिर इसमें एक ग्‍लास पानी डालकर उबलने दें।
  • इसके बाद इस पानी कलौंजी, चायपत्ती, मेथीदाने, करी पत्ते, प्‍याज के छिलके, अदरक को कूटकर इसमें डालें।
  • अब इस मिश्रण को धीमी आंच पर 8 से 10 मिनट तक उबाल लें।
  • इसके बाद इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें।
  • जब मिश्रण अच्छी तरह से ठंडा हो जाए, तो इसे छानकर एक बोतल में रख लें।
  • आपके टूटते बालों के लिए होममेड हेयर सीरम तैयार है।

ऐसे करें हेयर सीरम का इस्तेमाल:

  1. इस हेयर सीरम का इस्तेमाल करने के लिए पहले शैंपू करने से पहले बालों को
  2. कंघी से सुलझा लें।
  3. अब इस सीरम का अच्‍छी तरह से जड़ों पर छिड़काव करें।
  4. इसके बाद करीब 10 से 15 मिनट तक उंगलियों की मदद से बालों में मसाज करें।
  5. अब बालों को बांध लें और 1 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  6. अंत में एक बार शैंपू करने से पहले फिर से बालों में कंघी कर लें।

 

Read Also: स्किन की इन परेशानियों को दूर करता है टमाटर, निखारने में मिलती है मदद, जाने इसके फायदे (indianews.in)