लाइफस्टाइल एंड फैशन

हेयर फॉल और स्कैल्प प्रोब्लम को दूर करने के लिए इस तरह एलोवेरा का करें इस्तेमाल, जाने लगाने का तरीका

India News (इंडिया न्यूज़), Hair Care Tips: एलोवेरा एक ऐसा पौधा हैं, जो स्किन के साथ-साथ बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद माना जाता है। एलोवेरा के इस्तेमाल से बालों का झड़ना और स्कैल्प से जुड़ी समस्याएं भी दूर होती हैं, लेकिन बहुत से लोग ये नहीं जानते हैं कि एलोवेरा को बालों पर कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है। तो यहां जानिए बालों पर एलोवेरा का इस्तेमाल कैसे करें।

इस तरह एलोवेरा का करें इस्तेमाल

  • सबसे पहले हम एलोवेरा प्लांट से एलोवेरा की पत्ती को काटेंगे और उससे अच्छे से धो लेंगे। इसके बजाय आप बाजार से मिलने वाले एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • एलोवेरा की पत्ती से जेल निकालने के लिए सबसे पहले एलोवेरा के साइड में मौजूद कांटो को चाकू की मदद काट लें।
  • अब इसके बाद इसकी पत्ती को बीच से काटकर जेल निकाल लें। अगर आप बाजार का जेल इस्तेमाल कर रही हैं, तो अपने बालों के हिसाब से जेल किसी बाउल में निकाल लें।
  • अगर आपने पत्ती से जेल निकाला है, तो इसे ब्लेंडर में ब्लेंड कर लें। अब इस पेस्ट आपको बालों में लगाना भी आसान हो जाएगा।
  • अब बालों में लगाने से पहले ध्यान रखें कि आपके बाल साफ और थोड़े-थोड़े गीले हो। बालों को पानी से हल्का गीला कर सकते हैं।
  • बालों में उंगलियों या ब्रश की मदद से स्कैल्प से लेकर बालों के एंड तक जेल को लगा लें और कम से कम 10 मिनट अच्छे से मसाज करें।
  • बालों में एलोवेरा जेल कम से कम 30 मिनट या एक घंटे तक लगाकर रखें। अगर आपके पास समय है तो इसे आप रातभर भी लगाकर रख सकते हैं।
  • सुबह उठकर गुनगुने पानी से बालों को धो लें। बालों को धोने के बाद शैंपू भी कर सकते हैं। चाहे आप कंडीशनर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • बेहतर रिजल्ट पाने के लिए हफ्ते में 2 बार एलोवेरा जेल जरूर लगाएं।

 

Read Also: Homemade Bleach: इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए घर बैठे ऐसे करें ब्लीच का इस्तेमाल (indianews.in)

Nishika Shrivastava

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

1 hour ago