लाइफस्टाइल एंड फैशन

Ubtan Benefits: चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाने से लेकर स्किन चमकदार बनाने तक, उबटन लगाने के हैं ये ढेरों फायदे

India News (इंडिया न्यूज़), Ubtan Benefits: स्किन केयर के लिए आयुर्वेद में उबटन का इस्तेमाल न जाने कब से होता चला आया है। यह त्वचा के लिए इतना फायदेमंद होता है कि शादी से पहले दुल्हन के चेहरे पर निखार लाने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि, अपने चेहरे पर गोल्डन ग्लो लाने के लिए आप इस जादुई लेप का इस्तेमाल कभी भी कर सकती हैं। उबटन में सभी प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल किया जाता है, जिस कारण से केमिकल से त्वचा को होने वाले नुकसान का खतरा नहीं होता। तो यहां जानिए, चेहरे पर उबटन के इस्तेमाल से क्या फायदे मिल सकते हैं।

यह भी पढ़े: Hair Growth: हेयर ग्रोथ और झड़ते बालों की समस्या के लिए तिल से बने हेयर पैक्स का करें इस्तेमाल, जाने बनाने का तरीका 

1. स्किन को मॉइस्चराइज करता है

उबटन में दही, शहद या दूध का इस्तेमाल किया जाता है, जो स्किन को मॉइस्चराइज करते हैं। इसके इस्तेमाल से स्किन रूखी और खिंची-खिंची नजर नहीं आती है और त्वचा की नमी बरकरार रहती है।

2. डेड स्किन सेल्स हटाने में मददगार

उबटन में बेसन मिलाया जाता है, जो स्किन पर इकट्ठा डेड स्किन सेल्स को साफ करने में कारगर होता है। बेसन नेचुरल स्किन एक्सफोलिएंट का काम करता है। डेड स्किन सेल्स की वजह न केवल त्वचा बेजान और डल नजर आती है बल्कि, यह पोर्स में इकट्ठा होकर, उन्हें क्लॉग भी कर सकते हैं। इसलिए उबटन की मदद से इन्हें हटाने में काफी मदद मिलती है, जिससे त्वचा का खोया हुआ ग्लो वापस आ सकता है।

यह भी पढ़े: Face Roller: चेहरे के पिंपल्स और झुर्रियों से निजात पाने के लिए फेस रोलर का करें इस्तेमाल, इस तरह करें यूज 

3. स्किन ब्राइटनिंग में मददगार

उबटन में हल्दी, चंदन और केसर का इस्तेमाल किया जाता है, जो त्वचा की रंगत को निखारने में मददगार होते हैं। इसलिए टैनिंग या हाइपरपिग्मेंटेशन की समस्या को दूर करने में उबटन बेहदर कारगर साबित हो सकता है।

4. एक्ने की समस्या को कम करता है

उबटन में हल्दी मिलाई जाती है, जो एंटी-बैक्टीरियल होती है। यह एक्ने की समस्या से बचने में मदद करती है। एक्ने की वजह बनने वाले बैक्टीरिया को खत्म कर, हल्दी मुहासों की परेशानी दूर कर, इसकी वजह से होने वाले दाग-धब्बों से भी बचाने में मदद करती है।

यह भी पढ़े: Coconut Oil Side Effects: चेहरे पर नारियल का तेल लगाना पहुंचा सकता है नुकसान, जानिए इसके ये साइड इफेक्ट्स

5. एंटी-एजिंग होता है

एजिंग की वजह से चेहरे पर नजर आने वाले फाइन लाइन्स और झुर्रियों की समस्या को कम करने में भी उबटन काफी मददगार है। उबटन में हल्दी मिलाए जाने की वजह से यह एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर होती है। हल्दी में एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो एजिंग के लक्षणों को कम करने में मदद करती है।

Nishika Shrivastava

Recent Posts

सरकारी इंतजार से थके ग्रामीण,खुद भरने लगे भू-धंसाव से बने गड्ढे और दरारें

India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand News: नैनीताल जिले के ज्योलीकोट-भवाली मार्ग पर खूपी गांव के…

5 hours ago

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या और अस्थियों से छेड़छाड़! CM का बड़ा ऐलान, कांग्रेस पर निशाना

India News (इंडिया न्यूज),Journalist Mukesh Chandrakar: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या…

5 hours ago