India News (इंडिया न्यूज़), Coffee Benefits for Skin: सुबह की शुरुआत लोग अक्सर एक कप कॉफी पीने के साथ करते हैं। कॉफी पीने से लोग काफी रिफ्रेश महसूस करते हैं और यह शरीर की ऊर्जा प्रदान भी करती है। कॉफी सेहत के साथ-साथ आपकी स्किन के लिए भी फायदेमंद है। बता दें कि सेहत के साथ-साथ स्किन से जुड़ी परेशानियों को भी दूर करती है। इसमें एंटी ऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो डैमेज सेल्स को ठीक करने में मदद करते हैं। अगर आप अपनी स्किन पर नेचुरली निखार चाहते हैं, तो इन तरीकों से चेहरे पर कॉफी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
स्किन पर इन तरीकों से करें कॉफी का इस्तेमाल
- कॉफी पाउडर में चीनी और नींबू का रस डालकर मिला कर पेस्ट बना लें, इसे चेहरे पर लगाएं। कम से कम 2 मिनट तक अच्छी तरह से मसाज करें। फिर पानी से चेहरा धो लें। इससे आपके चेहरे पर चमक आएगी।
- ग्लोइंग स्किन के लिए कॉफी पाउडर में एलोवेरा जेल डालकर पेस्ट बना लें और इसे अपने चेहरे पर लगाएं। कुछ देर बाद धो लें इससे आपके चेहरे पर नेचुरल ग्लो आ जाएगा।
- कॉफी पाउडर में कोको पाउडर, दूध, शहद और नींबू का रस डालकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर लगाने से पिंपल्स से छुटकारा मिलेगा।
- कॉफी पाउडर में शहद और विटामिन-E की कैप्सूल डालकर पेस्ट बनाकर डार्क सर्कल पर लगाएं और कुछ देर बाद धो लें। इस प्रक्रिया को नियमित रूप से करें, कुछ दिनों में फर्क दिखने लगेगा।
- कॉफी में चीनी और नारियल तेल डालकर मिलाएं और पेस्ट बना लें। अब इसे अपने चेहरे पर लगा लें, करीब 10-15 मिनट बाद धो लें। इससे आपका चेहरा ग्लो करने लगेगा।
- इसमें एंटी एजिंग गुण होते हैं। इसे दही के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाने से झुर्रियां कम होती है।
- कॉफी पाउडर में नारियल तेल डालकर पेस्ट बना लें। इसे अपने हाथों पर लगा लें और 1-2 मिनट तक स्क्रब करें। इससे डेड सेल्स दूर होंगे और आपके हाथों में चमक आएगी।
- कॉफी पाउडर में पानी मिला लें और इसमें अपने पैर डाल लें। इससे पैरों को आराम मिलेगा साथ ही पैरों की बदबू भी दूर होगी।
Read Also: स्किन केयर रूटीन में शामिल करें विटामिन-सी से भरपूर फल और सब्जियां, मिलेंगे ये फायदे (indianews.in)