India News (इंडिया न्यूज़), Neem and Aloevera Hair Mask: बालों का झड़ना, स्कैल्प ड्रायनेस, डैंड्रफ से तो महिलाएं ही नहीं पुरुष भी परेशान रहते हैं, जिसके पीछे सही देखभाल की कमी को जिम्मेदार माना जाता है। बता दें कि हफ्ते में दो से तीन बार शैंपू कर लेना ही काफी नहीं होता, बल्कि बालों को पोषण देने के लिए हेयर मास्क भी अप्लाई करना चाहिए। हेयर मास्क काफी हद तक हेयर फॉल कंट्रोल करके, डैंड्रफ से छुटकारा दिलाते हैं और बालों को लंबा व घना बनाते हैं। तो यहां जानिए घर पर इस तरह तैयार करें नीम और ऐलोवेरा हेयर मास्क।

नीम और ऐलोवेरा हेयर मास्क

नीम और एलोवेरा, दोनों ही पूरी तरह से नेचुरल चीज़ें हैं और कई तरह के गुणों से भरपूर। बता दें कि नीम में एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल तत्व पाए जाती हैं, जो डैंड्रफ, ड्राई स्कैल्प और स्कैल्प इन्फेक्शन जैसी समस्याओं से बचाते हैं। इसके अलावा इसमें फैटी एसिड, एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन ई की भी मात्रा मौजूद होती है। यह सभी पोषक तत्व हेयर फॉल कंट्रोल करने में बेहद असरदार हैं।

वहीं, एलोवेरा में विटामिन सी, विटामिन B12, विटामिन ए और फोलिक एसिड मौजूद होते हैं, जो स्कैल्प और बालों को मॉइश्चराइज करते हैं। जिससे बालों की ड्राइनेस कम होती है और वो कम टूटते-झड़ते हैं।

नीम और एलोवेरा मास्क बनाने की सामग्री:

25-30 नीम की पत्तियां, एलोवेरा जेल, आवश्यकतानुसार पानी।

ऐसे बनाएं नीम-एलोवेरा हेयर मास्क:

  • सबसे पहले नीम की पत्तियों को थोड़े पानी के साथ मिलाकर मिक्सी में स्मूद पेस्ट बना लें।
  • एक कटोरी में एलोवेरा जेल लें और उसमें नीम वाला पेस्ट डाल दें।
  • दोनों चीज़ों को एक साथ मिलाएं और अगर मास्क में गुठलियां नजर आ रही हैं, तो इसे वापस से एक बार और पीस लें।
  • मास्क बहुत गाढ़ा हो, तो इसमें आवश्यकतानुसार पानी मिला लें।
  • इसे आप फ्रिज में रख सकती हैं और 10-12 दिन तक इस्तेमाल कर सकती हैं।

ऐेसे लगाएं नीम और एलोवेरा हेयर मास्क

  • पहले बालों को धो लें जिससे स्कैल्प पर जमी गंदगी साफ हो जाए। उसके बाद इसे लगाएं जिससे फायदा मिलेगा।
  • इस हेयर मास्क को बालों की जड़ों से लेकर लंबाई तक अप्लाई करना है।
  • हेयर मास्क को एक घंटे तक लगाकर रखें।
  • इसके बाद हल्के गुनगुने पानी से बालों को धो लें।

 

Read Also: Ubtan: ग्लोइंग स्किन पाने के लिए उबटन को घर पर इस तरह करें तैयार (indianews.in)