India News (इंडिया न्यूज़), Naturally Black Hair, मुंबई: गिरते-झड़ते और टूटते बालों के अलावा लोग रफ और ड्राई हेयर की वजह से भी काफी परेशान रहते हैं। इसके अलावा इन दिनों असमय सफेद होते बाल भी एक बड़ी समस्या बनी हुई है। कम उम्र में सफेद होते बाल अक्सर लोगों के लिए शर्मिंदगी का कारण बन जाते हैं। ऐसे में इस समस्या से निजात पाने के लिए लोग बाजार में मिलने वाले केमिकल युक्त हेयर हाई का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन ये हेयर डाई कई बार बालों को डैमेज कर देते हैं। ऐसे में आप इन तरीकों से अपने सफेद बालों को नेचुरली काला बना सकते हैं।

1. इंडिगो पाउडर और मेहंदी

बालों को नेचुरली काला बनाने के लिए आप इंडिगो पाउडर और मेहंदी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको मेहंदी में नील यानी इंडिगो पाउडर मिलाकर भिगोना होगा। अब इस पेस्ट को बालों में लगातर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। हेयर वॉश करने पर आपके बाल काले नजर आने लगेंगे।

2. कढ़ी पत्ता

विटामिन बी से भरपूर कढ़ी पत्ते खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ ही बालों को काला करने में भी काफी अहम भूमिका निभाते हैं। साथ ही इसके इस्तेमाल से आपको झड़ते बालों की समस्या से भी निजात मिलती है। सफेद बालों से निजात पाने के लिए आप कढ़ी पत्ते का तेल बनाकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

3. काली चाय

सफेद बालों को काला करने के लिए आप काली चाय भी लगा सकते हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए काली चाय को पानी में डालकर पकाएं और फिर 2 घंटों के लिए अलग रख दें। अब इसे छानकर इसका पानी चायपत्ती अलग कर पीस लें। इसके बाद इस पेस्ट को बालों पर लगाकर 30 से 40 मिनट बाद हेयर वॉश कर लें। अब कंडीशनर लगाने के बाद काली चाय के बचे पानी से सिर को धो लें। ऐसा करने से बालों की सफेदी कम होने लगेगी।