लाइफस्टाइल एंड फैशन

टैनिंग और ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए इन होममेड स्क्रब का करें इस्तेमाल, आएगा इंस्टेंट निखार

India News (इंडिया न्यूज़), Homemade Scrubs: डेड स्किन, ब्लैक और व्हाइट हेड्स को हटाने के लिए हम कई नुस्खे अपनाते हैं। सलॉन जाकर फेशियल और स्टीम भी लेते हैं, लेकिन इन तरीकों से समस्या दूर नहीं होती। ऐसे में होममेड स्क्रबिंग के कॉम्बो आजमाकर आप इन समस्या से काफी हद तक छुटकारा मिल सकता है, जानें कैसे।

1. नारियल दूध और बादाम

यह फेस स्क्रब त्वचा को एक्सफोलिएट करता है और सेल्युलाइट की उपस्थिति को कम करने में मददगार होता है। रफ एंड डल स्किन की चमक बढ़ाने में ये स्क्रब है बेहद फायदेमंद।

सामग्री:

2 टेबलस्पून मुल्तानी मिट्टी, 1 टेबलस्पून ओटमील, 4 टेबलस्पून बादाम पाउडर, 2 टेबलस्पून गुलाब की पंखुड़ियां

इस्तेमाल का तरीका:

  • बोल में सारी सामग्री डालकर मिलाएं।
  • करीब 10 मिनट तक हल्के हाथों से इससे चेहरे की स्क्रबिंग करें।
  • उसके बाद चेहरा धो लें। चेहरा साफ करने के बाद क्रीम जरूर अप्लाई करें। हफ्ते में दो बार इस स्क्रब का इस्तेमाल करें।

2. टमाटर और दही

टमाटर में कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो टैनिंग को आसानी से दूर कर सकते हैं। इसके अलावा दही एक प्राकृतिक ब्लीच के रूप में काम करता है, जो त्वचा की रंगत निखारता है। अगर आप चेहरे का नेचुरल ग्लो बढ़ाना चाहती हैं, तो इस नेचुरल डी-टैनिंग स्क्रब को लगाएं।

सामग्री:

2 टेबलस्पून टमाटर का पेस्ट, 2 टेबलस्पून दही, 1 टीस्पून नींबू का रस

ऐसे करें इस्तेमाल:

  • एक बोल में तीनों चीज़ों को मिलाएं।
  • कॉटन बॉल्स से इसे पूरे चेहरे पर लगाते हुए स्क्रबिंग करें। कुछ देर बाद धो दें।
  • हफ्ते में दो बार ये स्क्रबिंग करनी है। इससे टैन्ड हुई त्वचा एकदम खिली-खिली नजर आएगी।

3. दालचीनी और शहद

शहद और दालचीनी का कॉम्बो स्किन पोर्स की गहराई से सफाई करता है और साथ ही त्वचा की चमक भी बढ़ाता है। शहद और दालचीनी दोनों के एंटी- बैक्टीरियल गुण चेहरे पर आने वाली सूजन को कम करने में मदद करते हैं।

सामग्री:

1 टीस्पून दालचीनी पाउडर, 3 टेबलस्पून शहद

ऐसे करें इस्तेमाल:

  • बोल में सारी सामग्री मिलाएं।
  • इसे चेहरे और उसके आसपास लगाकर स्क्रब करें। 15 मिनट बाद इसे अच्छी तरह धो लें। कुछ ही मिनटों में ऑयली त्वचा से आपको छुटकारा मिल जाएगा।
टिप्स

स्क्रबिंग करने का बेस्ट टाइम दिन नहीं बल्कि रात है। रात को सोने से पहले स्क्रबिंग करें। इस समय स्क्रबिंग करने से पूरे दिन की धूल-मिट्टी साफ हो जाती है और त्वचा का रिलैक्स होने का मौका मिलता है।

 

Read Also: हेयर फॉल रोकने के लिए घर पर बने इस नेचुरल सीरम का करें यूज, जाने बनाने और इस्तेमाल का तरीका (indianews.in)

Nishika Shrivastava

Recent Posts

नीतीश कुमार ने बड़े नेताओं का पत्ता काट गुमनाम चेहरे पर खेला दांव, बिहार उपचुनाव के लिए कौन है CM का तुरुप का इक्का?

Bihar MLC By-election: राजनीतिक गलियारों में चल रही अटकलों से इतर सत्ता पक्ष और विपक्ष…

10 minutes ago

‘लोकसभा चुनाव तक के लिए ही था INDIA अलायंस’, जानें तेजस्वी यादव ने क्यों कही ये बात?

India News (इंडिया न्यूज़)Tejashwi Yadav: कांग्रेस के सबसे पुराने सहयोगियों में से एक लालू प्रसाद…

13 minutes ago