India News (इंडिया न्यूज़), Wheat Flour Face Pack: इन दिनों बदलती जीवनशैली और लगातार बढ़ते प्रदूषण की वजह से त्वचा पर डलनेस दिखती है। इसके अलावा धूल और मिट्टी के कारण भी चेहरे की रंगत फीकी होने लगती है। ऐसे में मार्केट में मिलने वाले महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स की मदद से भी त्वचा पर कोई खास असर नहीं दिखता है। अगर आप भी इस वजह से अक्सर परेशान रहते हैं, तो कम खर्चे में अपना खोया हुआ निखार वापस पा सकते हैं। दरअसल, गेहूं के आटे की मदद से आप चेहरे की डलनेस दूर सकते हैं। तो यहां जानिए त्वचा के लिए कैसे करें गेहूं के आटे का इस्तेमाल।

आटा और चुकंदर

त्वचा का निखार वापस पाने के लिए आप आटे और चुकंदर का फेस पैक भी लगा सकते हैं। इसे बनाने के लिए 2 चम्मच गेहूं का आटा, चुकंदर का पेस्ट और गुलाब जल अच्छे से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे चेहरे और गर्दन पर लगाकर 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें। बाद इस फेस पैक को पानी से साफ कर लें।

आटा और एलोवेरा जेल

अगर आप चेहरे पर जमी डेड स्किन और गंदगी से निजात पाना चाहते हैं, तो इसके लिए चोकर वाले गेहूं के आटे और एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें। इसे बनाने के लिए 3 चम्मच चोकर वाला आटा और 2 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं। अब इस पैक को चेहरे पर तब तक लगे रहने दें, जब तक ये सूख न जाएं। बाद में सादे पानी से मुंह धो लें।

आटा और नीम

कई औषधीय गुणों से भरपूर नीम और गेहूं का आटा भी आपकी त्वचा चमकाने में मददगार साबित हो सकते हैं। इसका पैक बनाने के लिए 2 चम्मच गेहूं का आटा और 1 चम्मच नीम की पत्तियों का पाउडर मिलाएं और फिर इसमें थोड़ा सा गुलाब जल डालें। अब इस फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं और फिर सूखने पर साफ पानी से धो लें।

 

Read Also: चेहरे की खोई हुई रौनक और रंगत को वापस पाने के लिए इन 4 नेचुरल चीज़ों का करें इस्तेमाल (indianews.in)