India News (इंडिया न्यूज़), Micro Cheating: आज के समय में रिश्ते में आने से ज्यादा मुश्किल रिश्ते को निभाना हो गया है। किसी भी छोटी बात पर ब्रेकअप तलाक होना आम बात सी हो गई है। अगर कोई अपने रिश्ते में काफी सालों से है तो लोग उसे हैरानी से देखते हैं क्योंकि आज के समय में किसी एक इंसान के साथ पूरी ईमानदारी से रहना आसान नहीं है।
- क्या है माइक्रो चीटिंग?
- इस तरह से चलेंगा पता
क्या है माइक्रो चीटिंग? Micro Cheating
नए जमाने के रिलेशनशिप में अब एक नया टर्म भी जुड़ गया है। जिसका नाम है माइक्रो चीटिंग ऐसे में यह जानना बहुत जरूरी है कि माइक्रो चीटिंग क्या होता है? माइक्रो चीटिंग के बारे में बताएं तो जब आप एक रिलेशनशिप में रहते हैं और किसी दूसरे इंसान के साथ क्लोज आने लगते हैं और सारा सीक्रेट किसी दूसरे इंसान से शेयर करने लगते हैं तो उसे माइक्रो चीटिंग कहा जाता है। यह रिश्ते में धोखा देने के बराबर है, जिससे रिश्ते में लड़ाई झगड़ा बढ़ जाते हैं और दूर बढ़ने लगते हैं। Micro Cheating
जीवन जीने का मूल मंत्र बताती हैं Jaya Kishori, इन 8 विचारों से आएंगे बदलाव
यह होता है असर
इसके असर के बारे में बताएं तो माइक्रो चीटिंग करने वालों के बीच लड़ाई झगड़ा इतनी बढ़ जाते हैं कि उनकी दूरियां गहरी होती जाती है और ब्रेकअप तक पहुंच जाती है। ऐसे में अगर आपके पार्टनर में भी आप इन लक्षणों को दिखे तो पहले ही सावधान हो जाए। जिसमें पार्टनर समय से ज्यादा अपना टाइम फोन को देने लगता है। आप अपने पार्टनर के फोन में डेटिंग एप्स को देखते हैं जो माइक्रो चीटिंग की ही चांसेस को बढ़ाता है। Micro Cheating