India News(इंडिया न्यूज), 777 Ruleजब बात अपने पार्टनर के साथ मजबूत रिश्ता बनाए रखने की आती है तो समय और ध्यान दोनों ही अहम भूमिका निभाते हैं। ऐसे में ‘777 रिलेशनशिप रूल’ काफी मददगार बताया जाता है। माना जाता है कि इससे आपका रिश्ता हमेशा तरोताजा रहता है। जिससे रिश्ता टूटता नहीं है।

  • क्या है 777 रूल?
  • इस लिए रिश्ते के लिए खास

क्या है 777 रूल?

इस रूल के मुताबिक आपको हर सात दिन में अपने पार्टनर के साथ डेट पर जाना है, हर सात हफ्ते में नाइट आउटिंग करनी है और हर सात महीने में रोमांटिक वेकेशन पर जाना है। 777 Rule

Vastu Tips: घर में लगा आईना कर सकता है किस्मत खराब, दिशा का रखें ध्यान

777 रूल को फॉलो करने के फायदे

  • नियमित डेट से आपका पार्टनर आपके लिए प्राथमिकता बन जाता है और आपकी आपसी समझ बढ़ती है।
  • कुछ समय तक एक-दूसरे से दूर रहने के बाद जब आप साथ में समय बिताते हैं तो आप एक-दूसरे की कद्र करना सीखते हैं और आपके बीच रोमांस बढ़ता है।
  • तनाव कम करने और रिश्ते में ताजगी लाने के लिए छुट्टियां एक अच्छा तरीका है। इससे रिश्ते में बोरियत नहीं आती।

सिर्फ दो बार होते है भगवान शिव के दर्शन, जलमग्न हो जाता है मंदिर

इस बात का ध्यान रखें 777 Rule

यह ध्यान रखना जरूरी है कि हर रिश्ता अलग होता है। ‘777 नियम’ सिर्फ़ एक सुझाव है, आप इसे अपने रिश्ते की ज़रूरतों के हिसाब से बदल सकते हैं। सबसे ज़रूरी बात यह है कि आप अपने पार्टनर को समझें और हर परिस्थिति में उसके साथ खड़े रहें, उससे प्यार करें।

देश Weather Update: IMD ने महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक समेत इन राज्यों में भारी बारिश ऑरेंज अलर्ट