India News, (इंडिया न्यूज), Woman Lived On Beautiful Island: दुनिया में तरह-तरह के लोग होते हैं। कुछ लोग काम करने के इतने आदी होते हैं कि वे एक पल भी चैन से नहीं बैठ पाते। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो आरामदेह नौकरी चाहते हैं। ऐसी ही एक जर्मन लड़की ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद ऑस्ट्रेलिया जाकर अपने लिए ऐसी नौकरी ढूंढी, जो घूमने-फिरने के शौकीन किसी भी व्यक्ति का सपना होता है। डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, लड़की का नाम सिरीरत नेन्सेविक्ज है और उसकी उम्र 27 साल है। वह कुछ दिनों के लिए ऑस्ट्रेलिया आई थी लेकिन उसे विदेश में ऐसी नौकरी मिल गई, जिसे नौकरी से ज्यादा छुट्टियां ही कहा जाएगा। अगर आप भी इसके बारे में जानेंगे तो कहेंगे, काश कोई हमें भी यहां बुलाता।
सिरिरत नेन्सेविक्ज़ जर्मनी की एक अकेली यात्री है। वह फरवरी में हॉलिडे वर्किंग वीज़ा लेकर ऑस्ट्रेलिया आई थी, जिसकी वैधता 12 महीने की थी। जब उसे वीज़ा एक्सटेंशन चाहिए था, तो कम से कम 88 दिनों की नौकरी होना जरूरी था। इसलिए उसने करीब 100 जगहों पर अपना CV सबमिट किया। चूंकि वह समुद्र के पास रहना चाहती थी, इसलिए उसे Google मैप्स पर पंपकिन आइलैंड के बारे में पता चला। उसने यहां एक इको रिसॉर्ट में अप्लाई किया और दो दिन में ही उसे नौकरी मिल गई।
सिराइरत को कद्दू द्वीप आने के लिए एक छोटी सी नाव लेनी पड़ती थी। यह इतनी छोटी थी कि यहां सिर्फ एक मैनेजर और दो कर्मचारी ही पूरे समय रहते थे। यहां मेहमान हफ्ते में एक बार आते थे। उसे 5 दिनों में सिर्फ 24 घंटे काम करना पड़ता था, यानी हर दिन करीब 5 घंटे, जबकि उसका यहां रहना मुफ्त था। उसका काम सुबह 8 बजे शुरू होता था, जो 3 घंटे तक चलता था। शाम को उसे 2 घंटे और काम करना पड़ता था। किसी दिन यह काम 10 घंटे चलता तो किसी दिन सिर्फ 4 घंटे में खत्म हो जाता। ऐसे में वह पूरा दिन समुद्र में तैरती और झूलती रहती थी। काम करते-करते वह अपनी वापसी की टिकट के पैसे भी जुटा लेती थी और अपने शौक भी पूरे करती थी।
रिश्ते को आपके Break की जरूरत? प्यार और भरोसा के लिए दूरी जरूरी, जान लें सही समय
India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan Crime: राजस्थान से हैरान करने वाली खबर सामने आई है.यहां जैसलमेर…
India News (इंडिया न्यूज),Badrinath Highway: बदरीनाथ हाईवे की हिल कटिंग के दौरान अचानक मलबा और…
आखिरकार Amitabh Bachchan ने अपने परिवार के लिए उठाया ये कदम, पोस्ट शेयर कर बोले-…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज)Rajasthan By Election Result: राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर हुए…
India News(इंडिया न्यूज),Rajasthan Crime: राजस्थान के धौलपुर जिले की विशेष पोक्सो अदालत ने वर्ष 2017…
Border Gavaskar Trophy 2024: पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजीत चंदिला ने आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए…