करवा चौथ और दिवाली आने वाली है, ऐसे मे अगर आप अपने लिए या किसी के भी लिए नई पायल लेना चाहते है तो आप इन डिजाइन पर अपनी एक नजर डाल सकते हैं। ये पायल आपके पैरों को और सुंदर बनाने में आपकी मदद करेंगी।
मोती पायल
आप मोतियों वाली पायल ले सकते हैं, घुंघरू वाली पायल तो लोग लेते ही हैं लेकिन इस बार आप कुछ अलग भी ट्राइ कर सकते हैं ये दिखने में बहुत सुंदर लगती है।
जड़ाऊ पायल
ट्रेडिशनल पायल कभी भी फैशन से जाते नहीं हैं। महिलाओं को जड़ाऊ पायल हमेशा पसंद आती है। चांदी की मोटी मोटी पायलों में पैर बहुत खुबसूरत लगते है।
मल्टी कलर पायल
मल्टी कलर पायल आजकल खूब ट्रेंड चल रही है। इस पायल को आप किसी भी रंग की साड़ी या सूट आसानी से पहन सकते हैं, इसमें ज्यादातर लाल और हरे रंग का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें गोल्ड और सिल्वर दोनों ही टच मौजूद होते हैं।
राजस्थानी पैटर्न की पायल
अगर आप कुछ हटकर डिजाइन लेना चाहते हैं, तो आप हाथी, घोड़े, पालकी और अलग-अलग तरह की चीजें बनी हुई पायल ट्राई कर सकते हैं। इसे राजस्थानी पैटर्न की पायल भी कहा जाता है।
मल्टी लेयर पायल
आप इस बार हैवी पायल पहनना चाहते हैं तो इस तरह से आप 2-3 लेयर वाली पायल ले सकते हैं। यह साड़ी से लेकर लहंगे, सलवार सूट सभी पर सुंदर लगती है।
ये भी पढ़ें- R Madhavan को Ranveer Singh संग फोटो शेयर करना पड़ा भारी, हेटर्स ने दी अनफॉलो करने की धमकी