Tips for Rat Repellent: एक बार अगर चूहा घर में घुस जाएं, तो उस निकलना काफी मुश्किल भरा काम हो जाता है. चूहे न केवल खाने-पीने की वस्तुओं को नुकसान पहुंचाती है, बल्कि कई बिमारियों को दावत भी देती है. अक्सर भोजन की तलाश में यह हमारे किचन में घुस जाते है. कई बार तो इनके पीछे-पीछे सांप जैसे खतरनाक जीव भी घर में प्रवेश कर जाते हैं, जिससे घर के सदस्यों की सुरक्षा पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो जाता है. ऐसे में चूहों को घर से भगाना जरूरी हो जाता है. लेकिन अब हमारे लिए एक अच्छी खबर यह है कि हमारे आसपास मौजूद कुछ घरेलू चीज़ों की गंध मात्र से चूहों को बिना मारे ही घर से भगाया जा सकता है.
विशेषज्ञों के अनुसार, चूहे बेहद संवेदनशील प्राणी होते है, खासकर उनकी नाक बहुत नाज़ुक होती है. कुछ खास गंध उन्हें बर्दाश्त नहीं होती और वे तुरंत उस जगह से दूर चले जाते हैं. आइए जानते हैं चूहों को घर से भगाने के कुछ आसान और प्रभावी उपाय:
फिटकरी
फिटकरी का इस्तेमाल चूहों को भगाने के लिए सबसे प्रभावी घरेलू उपायों में गिना जाता है. इसे पाउडर के रूप में या छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर घर के अलग-अलग कोनों में रखा जा सकता है. इससे चूहों की नाक को चुभने वाली गंध उन्हें पास आने नहीं देती. इसके अलावा, फिटकरी को पानी में घोलकर छिड़कना भी कारगर माना जाता है.
पिपरमिंट
पिपरमिंट की तेज़ खुशबू चूहों को पसंद नहीं होती. इसके तेल या सूखी पत्तियों को घर के किचन, अलमारी या अन्य संभावित ठिकानों पर रखने मात्र से ही चूहे दूर रहते हैं.
अदरक-लहसुन पेस्ट
अदरक और लहसुन का पेस्ट चूहों के लिए बेहद अप्रिय होता है. इसे काली मिर्च और पानी के साथ मिलाकर उन जगहों पर छिड़कें, जहां चूहों की आवाजाही ज्यादा होती है. इसकी तीखी गंध चूहों को तुरंत दूर भगाती है.
तेजपत्ता
घर के कोनों, अलमारियों या किचन में सूखे तेजपत्ते रखने मात्र से भी चूहे दूर रहते हैं. चूहों को तेजपत्ते की खुशबू बिल्कुल पसंद नहीं आती, जिससे वे दोबारा उस स्थान पर नहीं आते.
कपूर
कपूर की तीखी गंध भी चूहों को घर में प्रवेश करने से रोकती है. जहां-जहां चूहे ज्यादा दिखाई देते हों, वहां कपूर की टिकिया रख दें या कपूर का तेल छिड़क दें. इससे चूहे तुरंत दूर चले जाते हैं और घर सुरक्षित रहता है.