Type 1 Diabetes: बहुत लोगों को नहीं पता है कि निक जोनस टाइप 1 डायबिटीज के साथ जीवन जी रहे हैं. जानें, इतनी खुशहाल रह कर कैसे मैनेज करते हैं.
Priyanka chopra Nick jonas
Type 1 Diabetes: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के पति और हॉलीवुड सिंगर–एक्टर निक जोनस अपने प्रोफेशनल करियर से तो चर्चा में बने ही रहते हैं, और इसके अलावा हेल्थ जर्नी को लेकर भी वो लोगों के लिए प्रेरणा श्रोत है. निक जोनस के बारे में बहुत कम लोगों को पता होगा कि वो पीछले 20 सालों से टाइप-1 डायबिटीज से जुझ रहे हैं, लेकिन अपनी बीमारी को कभी अपनी प्रोफेशनल करियर पर हावी नहीं होने दिया और बहुत बेहतरीन ढंग से डील करते हैं.
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस भारत में डायबिटीज को लेकर एक नई पहल की शुरुआत करने जा रहे हैं. दुनिया भर में टाइप 1 डायबिटीज को लेकर अभियान चलाने वाले निक जोनस अब भारत में भी जागरुकता अभियान चलाने वाले है. उनकी गैर-लाभकारी संगठन बियॉन्ड टाइप 1 अब भारत में भी जागरूकता बढ़ाने के साथ इससे जुड़ी शर्म, हिचकिचाहट को खत्म करने के लिए अभियान चला रहा है.
प्रियांका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि वह इतस अभियान को भारत में लाने पर बहुत खुश हैं. बियॉन्ड टाइप 1 का लक्ष्य दुनिया भर के टाइप 1 डायबिटीज के पेशेंट को एक प्लेटफॉर्म पर लाना है, जहां उन सभी मरीजों को सही जानकारी, संसाधन, समर्थन और जीवन जीने की प्रेरणा मिल सके.
प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि उनकी टाइप डायबिटीज की समझ निक जोनस के मेडिकल जर्नी से हुई. निक को सिर्फ 13 साल की उम्र में ही डायबिटीज डायग्नोस हो गया था. उसके बाद उन्होंने अपनी स्थिती को मैनेज करते हुए खुद को बढ़ाया, लोगों को उनसे आगे बढ़ने की ताकत मिल सकती है. आगे प्रियंका बताती हैं कि निक ने बियॉन्ड टाइप 1 की स्थापना ने इसलिए की ताकी इस बीमारी से जुझ रहे लोगों को सम्मान, सपोर्ट और सही जानकारी मिल सके.
टाइप 1 डायबिटीज एक ऑटोइम्यून डायबिटीज है. इसमें शरीर का इम्यून सिस्टम इंसुलिन बनाने वाली बीटा कोशिकाओं को नष्ट कर देती है, जिसकी वजह से शरीर में इंसुलिन नहीं बन पाता है. इसमें टाइप 1 वाले व्यक्ति को जीवनभर इंसुलिन पर निर्भर रहना पड़ता है.
रेगुलर इंसुलिन और मॉनिटरिंग करें.
बैलेंस्ड डाइट का सेवन करें.
पॉजिटिव माइंडसेट बनाए रखें.
रेगुलर एक्सरसाइज और योग करें.
स्ट्रेस मैनेजमेंट करें.
Secret Donation in Temple: कहा जाता है कि धन लाभ पाने के लिए इंसान को…
Juhi Chawla Wedding Story: बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला ने 1995 में बिजनेसमैन जय मेहता से…
सूरत (गुजरात) [भारत], जनवरी 16: कॉरपोरेट कनेक्शंस सूरत द्वारा CC Surat KLT 4.0 (Know • Like…
Syeda Falak: महाराष्ट्र में नगर निगम चुनाव में सईदा फलक का नाम काफी सुर्खियों में…
Suzuki Gixxer 250 Series 2026: 250cc सेगमेंट में सुजुकी का ताजा दांव सुजुकी जिक्सर 250,…
अनमोलप्रीत सिंह के शतक के दम पर पंजाब ने विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल…